लोकेशन भवरमला
जिला बालोद
संजय कुमार
शासन प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आये भवरमला सोसायटी प्रबंधक सुरजू राम चुरेंद्र
डौंडीलोहारा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम भंवरमरा सोसायटी प्रबंधक सुरजू राम चुरेन्द्र द्वारा कोचिए के साथ मिली भगत कर धान खपाने की कोशिश की जा रही थी जिसमें 77कट्टा धान आज जब्ती बनाई गई,,इससे पहले प्रबंधक द्वारा लाखों रुपय की धान कोचिए के माध्यम से खपत की गई है संबंधित अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी कार्यवाही नही होने से हौसला बढ़ते गया व शासन प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आये भवरमला सोसायटी प्रबंधक सुरजू राम चुरेंद्र
0 Comments