लोकेशन डॉडी लोहारा
जिला बालोद
संजय कुमार
*प्रेम भंसाली व लाल निवेन्द्र सिंह टेकाम के बीच महासंग्राम*
डौंडीलोहारा मुख्यालय में नगर पंचायत चुनाव के महासमर में राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशी व निर्दलीय प्रत्याशी के बीच महामुकाबला देखने को मिल रहा है जिसमें कांग्रेस से पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया के कार्यकाल में मंत्री प्रतिनिधि रहे अनिल लोढ़ा को प्रत्याशी बनाया है व भाजपा ने पूर्व विधायक लाल महेन्द्र सिंह टेकाम व निलिमा टेकाम के छोटे पुत्र राजघराने से ताल्लुक रखने वाले निवेन्द्र सिंह टेकाम को प्रत्याशी बनाया है व प्रेम भंसाली निर्दलीय इस चुनावी महासमर में चुनावी महासंग्राम की स्थिति बिगाड़ दिया है क्योंकी पूर्व में प्रेमचंद भंसाली 5वर्ष अपने कार्यकाल में बेहतरीन विकास किया है व भ्रष्टाचार तो कोसो दूर था किसी भी ठेकेदार उनके कार्यकाल में अपनी मनमानी नही चलाया जिससे विरोधी लोगों में काफी आक्रोश पना था व किसी भी स्थिति में प्रेम भंसाली के ग्राप व उनकी लोकप्रियता को गिराने के लिए कांग्रेस व भाजपा के दिग्गज लोग हमेशा लगे रहे व कोई न कोई उनके द्वारा कराए कार्यो में हस्तक्षेप कर उनको फंसाने की खुब साजिश रची गई पर नकाम रहे व प्रेम भंसाली द्वारा पद पर रहे या न रहे हमेशा सामाजिक दायित्व व रचनात्मक कार्य समाज सेवा में निरन्तर आगे रहे जिससे नगर में उनकी अलग पहचान है व लगातार उनके द्वारा रचानात्मक कार्य से नगर की जनता उन्हे करीब से पहचानती है हर समय सभी के सुख और दुख में खड़े रहने के कारण गरीबों में खासे लोकप्रिय है आज नगर पंचायत में निर्दलीय होकर भी लगातार राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशी के लिए खतरा बना हुआ है जिस तरह भाजपा मुक्त सामान्य सीट होने के बाद भी निष्ठावान व कर्मठ कार्यकर्ता के होने के बाद भी राजघराने से जो अभी राजनीति में अभी सीखने की दिन है उन्हे जिस तरह टिकट दिया गया है व पार्टी में लगातार कर्मठ कार्यकर्ता का टिकट काटने व उपेक्षा करने के कारण आज पार्टी में असंतोष की लहर चल रही है व भीतरघात होने का अंदेशा है क्योंकि भाजपा मंडल अध्यक्ष के बनने के बाद उनकी मनमानी से वर्षो से पार्टी की सेवा कर रहे कार्यकर्ताओं की कोई पुछ परख नही है आज नगर पंचायत चुनाव अध्यक्ष की लड़ाई में प्रेम भंसाली के व्यक्तित्व के कारण जनमानस खासकर पढ़े लिखे बुद्ध जिवी वर्ग में काफी लोकप्रियता है आज आठ सालों से नगर में कोई भी मृत्यु पर हर गरीब परिवार को लकड़ी का व्यवस्था इस परिवार के द्वारा दी जा रही है व कोई भी गरीब तबके का व्यक्ति इनके दरवाजा पर जाए कोई भी समस्या पर खाली नही लौटाता आज नगर में 45करोड का विकास कार्य का दावा करने वाले लोकेश्वरी गोपी साहू इस चुनावी महासमर में अपने भ्रष्टाचार को लेकर व डर से इस चुनाव में लाल निवेन्द्र सिंह टेकाम के खड़े होने के कारण डर से इस अध्यक्ष चुनाव में कदम पीछे कर दी व इसी नगर पंचायत के पिछले पंचवर्षीय में कांग्रेस की दिग्गज महिला विद्धा शर्मा जो दिल्ली से टिकट लाकर स्थानीय विधायक को ठेंगा दिखाकर धौंस बताकर नगर पंचायत का चुनाव लड़ी पर निर्दलीय प्रेम भंसाली के सामने करारी हार का सामना करना पड़ा व इस समय भी अपनी करारी हार की डर से अध्यक्ष चुनाव न लड़कर पार्षद चुनाव में वार्ड क्रमांक 11से चुनाव लड़ रही हें व इस चुनाव में लाल निवेन्द्र सिंह टेकाम को मोहरा बनाकर जिस प्रकार से ठेकेदार व राजनीतिक दलाल के लोग राज करने की मंशा बनाए हुए है जो नगर में चर्चा का विषय है पर इस अध्यक्ष चुनाव में नगर में आज प्रेम भंसाली के चुनाव चिन्ह जो आटो रिक्शा है व यही आटो रिक्शा है जिससे अपने सामाजिक दायित्व को निभाते निशुल्क गरीबों के लिए आटो रिक्शा नगर में सेवा के लिए जो दायित्व का निर्वहन किया अब धुंआधार प्रचार जन मानस में अलग अंदाज होगा*
0 Comments