*50%आरक्षण को लेकर बबाल, अन्य पिछड़ा वर्ग के 47 जातियों में उबाल*
*बस्तर के बाद गरियाबंद में भी विरोध प्रदर्शन की बड़ी तैयारी,यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष का दौरा
गरियाबंद --अन्य पिछड़ा वर्ग को 50% आरक्षण के खबर के बाद छग में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्राथमिकता के आस पर तब पानी फिर गया जब पहले जो 27% आरक्षण था वो भी मिलता नजर नहीं आया।अब प्रदेश भर में अन्य पिछड़ा वर्ग के 47 जातियों में उबाल आ गया है अन्य पिछड़ा वर्ग के बड़ी संख्या में बस्तर प्रदशर्न के बाद अब प्रदेश भर में आंदोलन की तैयारी है। बैठकों का दौर शुरू हो गया है बस्तर के प्रदर्शन से लौटे यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु मंगलवार को गरियाबंद दौरे पर थे समाज प्रमुखों के साथ जिलेभर में बैठकें कर रहे हैं।देवभोग विश्राम गृह में अन्य पिछड़ा वर्ग के समाज प्रमुखों के साथ चर्चा के बाद मिडिया से खास बातचीत की --
मिडिया--आरक्षण को लेकर इतना विरोध क्यों?
रमेश यदु- सरकार अन्य पिछड़ा वर्ग को पहले 50% आरक्षण लालच दी वो तो मिला नहीं जो था 27% उसका लाभ भी नहीं मिल रहा है।
मिडिया-- क्या आरक्षण को लेकर समाज के लोग किसी से मुलाकात किये थे?
रमेश यदु --बस्तर और सरगुजा के लोग गये थे सरकार ने सकारात्मक पहल नहीं की। मुख्यमंत्री और पी एस को की बार पत्र व्यवहार किया गया उसका भी कोई जबाब नहीं मिला।
मिडिया --पंचायत चुनाव के आरक्षण का दौर चल रहा है अन्य पिछड़ा वर्ग को कितना लाभ मिल रहा है?
रमेश यदु--यही तो लड़ाई है,वनांचल क्षेत्रों में वर्ग को मिलने वाले आरक्षण को शून्य कर दिया गया 50% ना देते हमें हमारा पुराने दिन ही लौटा देते।
मिडिया --अन्य पिछड़ा वर्ग देश का बड़ा हिस्सा है वर्ग आरक्षण मुद्दे पर नाराज़ हैं ऐसे में विस और लोकसभा पर क्या असर पडेगा?
रमेश यदु-- बिल्कुल अन्य पिछड़ा वर्ग में 47 जातियों के मतदाताओं का समावेश है उपेक्षा होती है तो असर तो पड़ता है।
*देवभोग बैठक में शामिल हुये अन्य पिछड़ा वर्ग के कई समाज के लोग*
यादव समाज के प्रदेश प्रमुख रमेश यदु उपस्थिति में विश्राम गृह में हुयी बैठक में यादव समाज के केनुराम यादव गणेश यादव, जिला पंचायत सदस्य धनमति यादव के अलावा पंडरा माली समाज के चमार सिंह पात्र और माहुलकोट सरपंच टंकधर नागेश बड़े चेहरे के रूप में उपस्थित रहे।
0 Comments