जिले के अंतिम छोर पर अंतर्राज्यीय सीमा में नक्सलियों व पुलिस जवानों के बीच हुई मुठभेंड़
संवाददाता-मंदीप सिंह
स्थान - खैरागढ़
00 मध्यप्रदेश के सीतापाला कैम्प के पास सर्चिंग के दौरान हुई मुठभेंड़
00 जवानों को देखकर नक्सली सघन जंगल की ओर भाग खड़े हुये
खैरागढ़. जिले के अंतिम छोर पर छत्तीसगढ़ सीमा से महज 10 किमी दूर सुदूर वनांचल में पुलिस के साथ नक्सलियों की मुठभेंड़ की खबर है। जानकारी अनुसार जिले की सीमा से लगे मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में सीतापाला कैम्प के पास शनिवार की सुबह तकरीबन 4ः30 बजे अचानक सर्चिंग में निकले जवानों का सामना जंगल में छुपे नक्सलियों से हुआ। पुलिस जवानों को देखकर नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि जवाबी कार्यवाही में मध्यप्रदेश पुलिस व डीआरजी के जवानों ने भी नक्सलियों पर गोलियां बरसाई है। मुठभेंड़ लगभग एक घंटे चली जिसके बाद नक्सली पीठ दिखाकर जंगल की ओर भाग खड़े हुये। मुठभेंड़ में नक्सलियों के हताहत होने या अन्य कोई जानकारी की सूचना मध्यप्रदेश पुलिस की ओर से नहीं मिल पायी है। पाठकों को बता दे कि बालाघाट जिले के सीतापाला कैम्प के जवान संयुक्त रूप से नक्सली ऑपरेशन सर्चिंग में निकले थे। जवानों को खबर मिली थी कि कैम्प के 20 किमी के दायरे में नक्सली छिपे हुये हैं। यह मैकल पर्वत श्रेणी का वह इलाका है जो पूरी तरीके से सघन वनों व पहाड़ियों से घिरा हुआ है और यह इलाका राज्य की सीमा से महज 10 किमी दूर ही है।
*छत्तीसगढ़ की खैरागढ़ सीमा में प्रवेश से बच रहे हैं नक्सली*
लंबे समय से इस इलाके में सक्रिय माओवादी नक्सली खैरागढ़(छत्तीसगढ़) की सीमा में प्रवेश से बच रहे हैं। बता दे कि जिला निर्माण के बाद से ही खैरागढ़ जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में पूरी प्लानिंग के साथ नक्सल ऑपरेशन कैम्प की स्थापना की गई है। वर्तमान में नक्सलियों की आवाजाही व ठिकानों के रूप में महत्वपूर्ण रहे खैरागढ़ जिले के कटेमा, घाघरा व मलैदा वनक्षेत्रों में फोर्स की तगड़ी तैनाती है। साथ ही यह इलाका मैकल पर्वत श्रेणी का उपरी इलाका भी है इसलिये नक्सली मध्यप्रदेश के नीचले इलाके से छत्तीसगढ़ के उपरी इलाके में चहलकदमी से अब बच रहे हैं। बहरहाल अंतर्राज्यीय सीमा पर हुये नक्सली मुठभेंड व फायरिंग को लेकर जिला पुलिस सतर्क है वहीं जिले के सभी पुलिस कैम्पों में इसकी सूचना दे दी गई है जिसके बाद जिले में भी नक्सली खोजबीन को लेकर सर्चिंग तेज कर दी गई है।
0 Comments