लोकेशन बालोद
संजय कुमार
हरा भरा,स्वच्छ धरा उद्देश्य को लेकर स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति, छत्तीसगढ़ की टीम द्वारा लगातार 96 वें सप्ताह स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान के तहत सुप्रसिद्ध नाड़ी वैद्य प्रदेश उपाध्यक्ष परम पूज्य गुरुदेव बिरेन्द्र कुमार देशमुख एवं संस्थापक,प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल के मार्गदर्शन पर सड़क 78,सेक्टर 06, हनुमान शिव मंदिर,भिलाई नगर में साफ सफाई कर प्लास्टिक बॉटल, पानी पाऊच, दोना, प्लास्टिक चम्मच,झिल्ली,अनावश्यक खरपतवार,गाजर घास को उखाड़कर अवांछित कचरे को इकट्ठा कर निर्धारित स्थान पर डाला गया एवं पेड़ के अनावश्यक डालियों की कटाई छंटाई कर आने जाने के लिए रास्ता साफ किया।प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल ने कहा कि यदि हर कोई स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक होकर अपनी अपनी जिम्मेदारी समझे तो वो दिन दूर नहीं अपना देश हरा भरा, स्वच्छ रहेगा।इसी कड़ी सड़क नंबर-78 की रहवासी सुनीता मिश्रा ने बताया कि हमारे सड़क से लगा एम जी एम स्कूल है वहां का कचरा भी हमारे सड़क के ईर्द-गिर्द फेंक दिया जाता है, जिससे गंदगी फैलती है जिससे हमें बीमारी का खतरा बना रहता है, हमारे जनप्रतिनिधि भी इस एरिया में साफ-सफाई के लिए ध्यान नहीं दे रहे हैं।
इस पुनीत कार्य में भिलाई नगर से प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल, चितरंजन दुर्गा देशमुख, सरोज टहनगुरिया, निकिता जयेश शिंगणे, भानु शंकर बेलचंदन,भानु सिंह साहू
भागीरथी सिन्हा,दाऊ लाल बघेल,सुधीर गढ़ेवाल, शिव कुमार शुक्ला,सुरेंद्र साहू,निकिता रानी गढ़ेवाल, हर्षवर्धन रेड्डी, महेश मिश्रा शामिल हुए।
0 Comments