*सुनीता भैरव सिन्हा वार्ड -क्र. 33 से कांग्रेस की मजबूत एवं प्रबल दावेदार*
राजनांदगाव - नगरी निकाय चुनाव की तारीख तै होते ही हलचल तेज होगई है इसी बीच वार्डो में पुराने चेहरे के बजाय नए की दावेदारी मजबूत दिखाई पडती हैं l इसी बीच वार्ड क्र. 33 लखोली बैगापारा राजीव नगर के गलियारों से कांग्रेस की श्रीमती सुनीता सिन्हा की मजबूत एवं प्रबल दावेदारी सामने आरही हैं l श्रीमती सिन्हा विगत 16 वर्षो से कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पित, सक्रिय व कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में समर्पित होकर क्या कर रही है यह पूर्व में वार्ड उपाध्यक्ष, व माध्यानभोजन शाला समिति सदस्य, एवं पार्टी ने महासचिव पद की बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद पार्टी की मजबूत सिपाही बनकर कार्यकर्ताओ एवं पार्टी को मजबूत करने में लगी हैं,सुनीता ने पाँच वार्ड में पोषित भोजन प्रदान की हैं साथ ही साथ 2023/24 में विधानसभा, लोकसभा में महिला बूथ अध्यक्ष के रूप में काम किया l.
वर्तमान में शहर कांग्रेस कमेटी कार्यकारणी सदस्य के रूप में और सामाजिक गतिविधि में,छत्तीसगढ़ ( सिन्हा ) कलार समाज राजनांदगांव में सचिव के पद पर सेवा दे रही हैं सुनीता सिन्हा अपने वार्ड क्र, 33 बैगापारा में वार्ड वाशियो के जन संपर्क में रहकर जन सेवा में तत्पर हैं और यही कारण उनका जनाधार लगातार मजबूत होता जा रहा हैं इनकी तत्परता को देख राजनीती गलियारों में इनकी जीत सुनिश्चित कही जा रही हैं l. इनकी पार्टी का जुड़ाव 2009 /10,से सक्रियता को देखकर पार्टी इन्हे इस बार इनकी कर्मठता का इनाम पार्टी इनको टिकिट देने की सुगबुगाहट चल रही हैं,
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से
अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments