लोकेशन बालोद
संजय कुमार
अनिल सोनी हो सकते हैं वार्ड क्रमांक 14 से विजेता प्रत्याशी*
प्रदेश में नगरी निकाय त्रिस्तरीय चुनाव नजदीक है ऐसे में दावेदारों ने अपनी दावेदारी अपने-अपने पार्टी के समीप प्रस्तुत कर दिए लेकिन बालोद शहर के 20 वार्डों में से एक वार्ड चर्चा का विषय बन रहा है वार्ड क्रमांक 14 से अनिल सोनी ने जब दावेदारी पेश की तो उनके समर्थन में 60 से 70 व्यक्ति मौजूद रहे जिसे देख पर्यवेक्षक ने भी उनकी सराहना की और कहा कि संगठन उचित फैसला करेगा और जिस कार्यकर्ता को पार्टी के नेतृत्व में तय करेगा उसे प्रत्याशी के रूप में घोषित किया जाएगा , और आप अगर मतदाताओं की माने तो अनिल सोनी एक विजेता प्रत्याशी के रूप में देखे जा रहे हैं....
अनिल सोनी लगातार कांग्रेस के जुझारू कार्यकर्ता के रूप में काम करते नजर आते हैं , ऐसे में अगर पार्टी उन्हें वार्ड क्रमांक 14 से पार्षद उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरती है तो जीत पक्की समझी जा रही है ,हालांकि इस बात का तय करना मुश्किल हो रहा है कि किसके नाम पर पार्टी मोहर लगाएगी
लेकिन फिर भी अनिल सोनी विजेता कैंडिडेट के रूप में अभी साबित हो रहे हैं,
0 Comments