Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: थाना लालबाग राजनांदगांव, पुलिस की कार्यवाही।

थाना लालबाग राजनांदगांव, पुलिस की कार्यवाही।  

 आरोपी को धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया गया। 

आरोपी से घटना में प्रयुक्त एक लोहे का धारदार चाकूनुमा हथियार किया जप्त कर भेजा गया जेल।  

*नाम आरोपी  - सूरज पारधी पिता परसादी पारधी उम्र 30 वर्ष निवासी कविराज टोलागंााव थाना लालबाग जिला राजनांदगाव*



 पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव  मोहित गर्ग के मार्गदर्शन पर व  राहुल देव शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  एवं  पुष्पेन्द्र नायक  नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में शहर एवं गामीण क्षेत्र में असमाजिक तत्वों के विरूद्व लगातार  वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है ।

  इसी क्रम में आज दिनांक 25.01.25 को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि एक एक व्यक्ति गौठान के पास ग्राम कविराज टोलागांव में अपने पास में धारदार चाकू रखकर, आने जाने वाले लागों को डरा धमका कर भयभीत कर रहा है। कि सूचना पर तत्काल मौके पर पहुॅचकर एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा गया। जिनसे नाम पता पूछने पर अपना *सूरज पारधी पिता परसादी पारधी उम्र 30 वर्ष निवासी कविराज टोलागंााव थाना लालबाग जिला राजनांदगाव*

का रहने वाला बताया। जिसके कब्जे से एक लोहे का धारदार चाकूनुमा हथियार जप्त किया गया आरोपी का  कृत्य आर्म्स एक्ट के तहत पाए जाने पर आरोपी के विरूद्व थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 24/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद कर ,आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, माननीय न्यायायल से आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने उपरांत जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया। 

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक निरीक्षक नवरतन कश्चप थाना प्रभारी लालबाग प्र0आर0 प्रभात तिवारी, आर0 राकेश, फागू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से 

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments