लोकेशन धमतरी
संजय कुमार
हरा भरा,स्वच्छ धरा उद्देश्य को लेकर स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति, छत्तीसगढ़ की टीम द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पूर्व ध्वजारोहण हेतु ग्रामपंचायत पीपरछेड़ी,धमतरी में ध्वजारोहण स्थल शाला परिसर, टिकरापारा ऑंगन बाड़ी, शीतला पारा स्तंभ चौक,कुकरी नाला चौक पर संरक्षक बिरेन्द्र देशमुख एवं संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल के मार्गदर्शन पर स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान चलाया। इसके तहत ध्वजारोहण स्थल स्थलों के बदबूदार नालियों की साफ सफाई किया। आसपास बिखरे प्लास्टिक बॉटल, पानी पाऊच, दोना, प्लास्टिक चम्मच,झिल्ली आदि अवांछित कचरे को इकट्ठा कर एक निश्चित स्थान पर डंप किया गया एवं आसपास की गंदगी की सफाई की गई।कल इसी साफ सुथरी जगह पर ध्वजारोहण करने पर स्वच्छ धरा वेलफेयर टीम को खुशी होगी।स्वच्छ धरा के बैनर,नारा एवं कविताओं के माध्यम से लोगों को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक भी किया। स्वच्छ धरा ग्राम पीपरछेड़ी प्रभारी दिनेश कुमार देशमुख ने गांव के लोगों से निवेदन किया कि नालियों में झिल्ली, पाउच, प्लास्टिक बॉटल, अवांछित कचरे न डालें। अपने अपने घर के आसपास एवं सार्वजनिक स्थल पर कचरा न फेंकें।
इस पुनीत कार्य में रायपुर संभाग से प्रभारी दिनेश कुमार देशमुख, ईश्वर हरदेल, रामनाथ देशमुख, नारायण यादव,लालजी देशमुख,होमन चक्रवर्ती,पूरन साहू, टीकम साहू, तिलक साहू,कोमल ओझा, मुरली साहू ,ट्रेक्टर सेवा झमेश साहू आदि शामिल हुए।
0 Comments