लोकेशन बालोद
संजय कुमार
कन्या महाविद्यालय बालोद में आयोजित किया गया चिंतन कार्यशाला :--
शासकीय भक्त माता कर्मा कन्या महाविद्यालय बालोद में चिंतन कार्यशाला आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यवक्ता के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता कल्पना बंबोड़े व आर. के. शर्मा, वर्तमान में परिवार परामर्श केंद्र काऊंसलर तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में पैरा लीगल वालंटियर व्दारा छात्राओं को "मानसिक स्वास्थ्य विषय "पर प्रकाश डालते हुये उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया गया। जिसमें आर. के शर्मा व्दारा मानसिक स्वास्थ्य के लिए मानो व्यायाम विषय पर विशेष चर्चा कि गई। तत्पश्चात सामाजिक कार्यकर्ता कल्पना बंबोड़े द्वारा कार्यशाला में छात्रों को कुछ वाक्य दिये गये थे जैसे लिंग, अख़बार, परीक्षा परिणाम आदि। जिसपर उन्हें अपना विचार व्यक्त करने कहा गया। कार्यशाला कि खास बात यहा रही की मुख्तवक्ताओं व्दारा अपने विचारों को विघार्थी तक पहुचाने के बजाये, दिये गये वाक्य के प्रति विधार्थियों के विचार जानने का प्रयास किया गया। क्या उनके विचार इस दिशा में सही है? कार्यशाला में विधार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य, मानसिक विकार, तनाव, तथा इनके निदान कि जानकारी दी गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ दीपाली असिस्टेंट प्रोफेसर (जीव विज्ञान), डॉ.श्रेष्ठा शुक्ला गेस्ट लेक्चरर (सामाजशास्त्र )विनोद कुमार साहू गेस्ट लेक्चरर (केमिस्ट्री) लेखराम साहू गेस्ट लेक्चरर (इंग्लिश) उपस्थित रहे।
कन्या महाविद्यालय बालोद में आयोजित किया गया चिंतन कार्यशाला :--
शासकीय भक्त माता कर्मा कन्या महाविद्यालय बालोद में चिंतन कार्यशाला आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यवक्ता के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता कल्पना बंबोड़े व आर. के. शर्मा, वर्तमान में परिवार परामर्श केंद्र काऊंसलर तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में पैरा लीगल वालंटियर व्दारा छात्राओं को "मानसिक स्वास्थ्य विषय "पर प्रकाश डालते हुये उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया गया। जिसमें आर. के शर्मा व्दारा मानसिक स्वास्थ्य के लिए मानो व्यायाम विषय पर विशेष चर्चा कि गई। तत्पश्चात सामाजिक कार्यकर्ता कल्पना बंबोड़े द्वारा कार्यशाला में छात्रों को कुछ वाक्य दिये गये थे जैसे लिंग, अख़बार, परीक्षा परिणाम आदि। जिसपर उन्हें अपना विचार व्यक्त करने कहा गया। कार्यशाला कि खास बात यहा रही की मुख्तवक्ताओं व्दारा अपने विचारों को विघार्थी तक पहुचाने के बजाये, दिये गये वाक्य के प्रति विधार्थियों के विचार जानने का प्रयास किया गया। क्या उनके विचार इस दिशा में सही है? कार्यशाला में विधार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य, मानसिक विकार, तनाव, तथा इनके निदान कि जानकारी दी गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ दीपाली असिस्टेंट प्रोफेसर (जीव विज्ञान), डॉ.श्रेष्ठा शुक्ला गेस्ट लेक्चरर (सामाजशास्त्र )विनोद कुमार साहू गेस्ट लेक्चरर (केमिस्ट्री) लेखराम साहू गेस्ट लेक्चरर (इंग्लिश) उपस्थित रहे।
0 Comments