थाना-सोमनी जिला-राजनांदगांव (छ.ग.)
दिनांक 20.02.2025* थाना सोमनी पुलिस द्वारा 02 घंटे के भीतर गुमशुदा को दुर्ग से किया दस्तयाब।
दिनांक 20.02.2025 को प्रार्थी टोपचंद साहू पिता स्वर्गीय श्री हिरदे राम साहू उम्र 48 वर्ष साकिन ग्राम नवागांव थाना सोमनी जिला राजनांदगांव ने थाना सोमनी आकर लिखित आवेदन पेश किया की उनकी पुत्री रूपेश्वरी साहू पिता टोपचंद साहू उम्र 21 वर्ष साकिन ग्राम नवागांव थाना सोमनी जिला राजनांदगाँव जो की 18.02.2025 के रात्रि 11.00 बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई है जिसका आसपास व रिस्तेदारों में पता तलाश करने पर कोई पता नहीं चला कि रिपोर्ट पर थाना सोमनी में गुम इंसान क्रमांक 07/2025 कायम कर पतासाजी में लिया गया। थाना प्रभारी सोमनी निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन के मार्गदर्शन में गुमशुदा के पतासाजी हेतु तत्काल टीम गठित करते हुए सायबर सेल राजनांदगाँव एवं मुखबिर के सूचना पर तत्काल दुर्ग रवाना हुआ, दुर्ग पहुंचकर गुम इंसान रूपेश्वरी साहू को मोनू उर्फ इंद्रजीत साहू पिता रमेश साहू उम्र 21 वर्ष साकिन रायपुर नाका वार्ड नंबर 47 थाना पद्मनाभपुर जिला दुर्ग के मकान से मिलने पर दस्तयाब किया गया एवं थाना सोमनी लाकर पूछताछ करने पर गुम इंसान अपनी मर्जी से दुर्ग मोनू उर्फ इंद्रजीत साहू के घर जाना बताई एवं अपने साथ किसी प्रकार का अप्रिय घटना होना नहीं बताई । बाद गुम इंसान को उनके परिजन को विधिवत सुपुर्द किया गया।उक्त गुमशुदा की पतासाजी कर दस्तयाब करने में थाना प्रभारी सोमनी निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन , सहायक उप निरीक्षक बीरेन्द्र कुमार नाविक,महिला आरक्षक 1961 मिथलेश निषाद, सायबर सेल राजनादगांव एवं थाना सोमनी स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments