लोकेशन :बलरामपुर
संवाददाता: अरविंद कुमार बेक।
बलरामपुर :पंचायत चुनाव दीपिका एक्का ने रचा इतिहास,आदर्श पंचायत के सपने के साथ बनी सरपंच।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनपद पंचायत बलरामपुर के ग्राम पंचायत खटवा बरदर से दीपिका एक्का ने सरपंच पद पर ऐतिहासिक जीत की है उन्होंने पूर्व सरपंच सरिता नगेसिया को हराकर इस चुनाव में अपना स्थान बनाया है नवनिर्वाचित सरपंच दीपिका एक्का अपनी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह उनकी जीत नहीं बल्कि ग्राम कटवा बरदर की जनता की जीत है।
दीपिका एक्का ने ग्राम पंचायत कटवा बरदर को सुंदर और विकसित बनाने के लिए काम करेगी और उन्होंने युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने और शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने का काम करेगी उसका मुख्य उद्देश्य पंचायत वासियों की मांगों के अनुरूप विकास कार्य करना है। ग्राम पंचायत खटवाबरदर को आदर्श पंचायत बनाने की दिशा में प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने की भरपूर कोशिश की जाएगी,दीपिका एक्का ने अपनी जीत पर समस्त जनता की प्रति आभार व्यक्त किया है।
बलरामपुर से रिपोर्टर अरविंद कुमार बेक आप देखते रहिए सीजी विजन टीवी।
0 Comments