डोंगरगढ़ तहसील विधायक नेताओं के इशारे पर काम करने वाले कार्यालय,
भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया हैं,डोंगरगढ़ तहसील किसानों को चक्कर लगवाया जा रहा हैं, दलालों और रसूखदारों की मौज,
नायाब तहसीलदार मेघा जैन द्वारा सीमांकन कर जांच करने आदेश दिया गया,जांच में विधायक के चमचों को नोटिस देने के बजाय जिसके पास कोई कब्जा नहीं उनको नोटिस जारी करना अशोभनीय,
जांच करने वाले आर आई, पटवारी द्वारा रिपोट जमा करने के बाद विधायक के इशारे में ,आवेदक को नोटिस भेजा गया,और जांच के बाद सरकारी जमीन में। निर्माण कार्य पटवारी तहसीलदार जानकारी में करवाया जा रहा हैं,
विधायक के चमच कहे जाने वाले मुरली गेडाम,पर जांच कर तहसीलदार कार्यवाही करने का आदेश कितना जल्दी करवाती हैं,।
दूसरे की व्यक्तिगत लड़ाई में नेतागिरी करने वाले मुरली गेडाम विधायक से फोन तहसीलदार के पास करवाने वाले मुरली गेडाम चार डिसमिल जगह में आधा एकड़ जमीन कब्जा ,
अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए विधायक को उपयोग करने वाले,मुरली छबील ये कही भी जाते हैं,अपने काम को गांव भर की काम बता कर ,नेताओं को अपने पक्छ करने में।माहिर ,
अपने स्वार्थ अपने दुश्मनी के लिए विधायक या गांव वाले का उपयोग,
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से
अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments