­

Ticker

6/recent/ticker-posts

Gariyaband: बीएच एन स्कूल के वार्षिक उत्सव में दो सौ विद्यार्थीयों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में लिया हिस्सा*

*बीएच एन स्कूल के वार्षिक उत्सव में दो सौ विद्यार्थीयों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में लिया हिस्सा*


रिपोर्टर --जयविलास शर्मा 


*डोहल-अमलीपदर के संयुक्त  कार्यक्रम में पालकों की रही अपार भीड़



गरियाबंद --देवभोग और अमलीपदर में संचालित बीएच एन इंग्लिश स्कूल और भारत माता हिन्दी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने अपना शालेय वार्षिक उत्सव संयुक्त रूप से मनाया ,स्कूल के संचालक अब्दुल अख्तर खान और बीएच एन स्कूल के केन्द्रीय प्राचार्या मिताली दास  तथा अमलीपदर के प्राचार्य जशोवंत महापात्र के भरसक प्रयास से कार्यक्रम का सफल आयोजन हो पाया वहीं इस कार्यक्रम को लेकर डोहल और अमलीपदर के सभी स्टाप पिछले पखवाड़े भर से तैयारी में जुटे थे।संचालक अख्तर खान ने कहा कोरोना काल से अब तक वार्षिक उत्सव नहीं हो सका था इसलिये कार्यक्रम को लेकर स्कूली छात्र छात्राओं तथा शालेय प्रबंधन में भारी उत्साह देखा गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसडीएम विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी और बीईओ के चुनाव और राजिम  मेला कार्य में व्यस्तता के चलते अनुपस्थित होने से कार्यक्रम डॉ परस राम सिन्हा, सुधीर मिश्रा,कुमेन्द्र कश्यप तथा गोवर्धन बिसी के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।


*ग्यारह व्यवस्थाओं के लिये ड्युटी पर लगाये गये थे दो दर्जन से अधिक स्टाप*


बीएच एन स्कूल के वार्षिक उत्सव को लेकर संचालक व कार्यक्रम प्रभारी ने बड़ी तैयारी  किया था ,डोहल और अमलीपदर के शिक्षक सहित 25 स्टाप व्यवस्थाओं के कार्यो पर लगाये गये थे जिनमें छात्राओं के देखरेख के लिये स्निगधामयी महापात्र,

स्टेज कंट्रोल पर सलमान अली और कुंदन कश्यप, कार्यक्रम लाइन अप में रितु कश्यप,यश कुमार,गीत कंट्रोल में पुरन व रश्मिता, विशेष अतिथि के स्वागत में ठाकुर सर,बघेल,किशन और सेवन सर को लगाया गया था वहीं पालकों के स्वागत में पूनम नायक,प्रिति और भजन सर कमलेश सर तो सभी विद्यार्थियों पर अंकुश लगाने किशन कश्यप की ड्युटी लगायीं गयी थी। प्रतिभागियों के देखरेख के लिये श्रीवास और मिश्रा सर को तो वहीं स्वच्छता को लेकर अगर, लीलाधर और दीपक सर को लगाया गया था।इस प्रकार देखें तो कार्यक्रम को लेकर कुल 11 व्यवस्था और के लिये दो दर्जन से अधिक स्टाप को लगाया गया था।


*अमलीपदर स्कूल के सांस्कृतिक व देशभक्ति कार्यक्रम रहा पसींददा प्रस्तुति*


पूरे आयोजन में जहां अमलीपदर के देशभक्ति आयोजन संदेशे आते है और छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक सुआ नृत्य कौ पालक व दर्शकों ने भारी पसंद किया वहीं डोहल स्कूल के कबीर पंथी गीत और अन्य कार्यक्रम भी रोचक रहे। हालांकि अमलीपदर इंग्लिश एवं भारत माता हिन्दी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के दो सांस्कृतिक कार्यक्रम थे इसे तैयार कराने अमलीपदर के  महापात्र दम्पति और पूनम ने नायक और कमलेश सर सहित केन्द्रीय विद्यालय डोहल के स्टाप ने सहयोग किया था।


*दस साल का सफर 11 पूर्व छात्रों का काम्पिटीशन में चयन ये बड़ी उपलब्धि*


बीएच एन इंग्लिश एवं भारत माता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की शुरुवात 2015 में डोहल से शुरू हुयी निजि शिक्षण संस्था के संचालक अब्दुल अख्तर खान ने विद्यालय के संबंध में जानकारी देते हुये बताया संस्था के दस साल के सफर में जहां शिक्षकों के कडी मेहनत और लगन से अभी तक करीबन 11 छात्र जो इसी बीएच एन इंग्लिश स्कूल से पढ़ाई कर नीट जैसे परीक्षाओं में सफलता हासिल किये है जो स्कूल की बड़ी उपलब्धि है। संचालक ने पालकों के तारीफ में कहा स्कूल के सफलता मे पालकों का प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग का भी महति भूमिका रही है।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Janjgir:  नवागढ़ फर्जी शिक्षा कर्मी वर्ग दो हुआ बर्खास्त, मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिंगनी का*
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे