*बीएच एन स्कूल के वार्षिक उत्सव में दो सौ विद्यार्थीयों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में लिया हिस्सा*
रिपोर्टर --जयविलास शर्मा
*डोहल-अमलीपदर के संयुक्त कार्यक्रम में पालकों की रही अपार भीड़
गरियाबंद --देवभोग और अमलीपदर में संचालित बीएच एन इंग्लिश स्कूल और भारत माता हिन्दी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने अपना शालेय वार्षिक उत्सव संयुक्त रूप से मनाया ,स्कूल के संचालक अब्दुल अख्तर खान और बीएच एन स्कूल के केन्द्रीय प्राचार्या मिताली दास तथा अमलीपदर के प्राचार्य जशोवंत महापात्र के भरसक प्रयास से कार्यक्रम का सफल आयोजन हो पाया वहीं इस कार्यक्रम को लेकर डोहल और अमलीपदर के सभी स्टाप पिछले पखवाड़े भर से तैयारी में जुटे थे।संचालक अख्तर खान ने कहा कोरोना काल से अब तक वार्षिक उत्सव नहीं हो सका था इसलिये कार्यक्रम को लेकर स्कूली छात्र छात्राओं तथा शालेय प्रबंधन में भारी उत्साह देखा गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसडीएम विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी और बीईओ के चुनाव और राजिम मेला कार्य में व्यस्तता के चलते अनुपस्थित होने से कार्यक्रम डॉ परस राम सिन्हा, सुधीर मिश्रा,कुमेन्द्र कश्यप तथा गोवर्धन बिसी के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
*ग्यारह व्यवस्थाओं के लिये ड्युटी पर लगाये गये थे दो दर्जन से अधिक स्टाप*
बीएच एन स्कूल के वार्षिक उत्सव को लेकर संचालक व कार्यक्रम प्रभारी ने बड़ी तैयारी किया था ,डोहल और अमलीपदर के शिक्षक सहित 25 स्टाप व्यवस्थाओं के कार्यो पर लगाये गये थे जिनमें छात्राओं के देखरेख के लिये स्निगधामयी महापात्र,
स्टेज कंट्रोल पर सलमान अली और कुंदन कश्यप, कार्यक्रम लाइन अप में रितु कश्यप,यश कुमार,गीत कंट्रोल में पुरन व रश्मिता, विशेष अतिथि के स्वागत में ठाकुर सर,बघेल,किशन और सेवन सर को लगाया गया था वहीं पालकों के स्वागत में पूनम नायक,प्रिति और भजन सर कमलेश सर तो सभी विद्यार्थियों पर अंकुश लगाने किशन कश्यप की ड्युटी लगायीं गयी थी। प्रतिभागियों के देखरेख के लिये श्रीवास और मिश्रा सर को तो वहीं स्वच्छता को लेकर अगर, लीलाधर और दीपक सर को लगाया गया था।इस प्रकार देखें तो कार्यक्रम को लेकर कुल 11 व्यवस्था और के लिये दो दर्जन से अधिक स्टाप को लगाया गया था।
*अमलीपदर स्कूल के सांस्कृतिक व देशभक्ति कार्यक्रम रहा पसींददा प्रस्तुति*
पूरे आयोजन में जहां अमलीपदर के देशभक्ति आयोजन संदेशे आते है और छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक सुआ नृत्य कौ पालक व दर्शकों ने भारी पसंद किया वहीं डोहल स्कूल के कबीर पंथी गीत और अन्य कार्यक्रम भी रोचक रहे। हालांकि अमलीपदर इंग्लिश एवं भारत माता हिन्दी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के दो सांस्कृतिक कार्यक्रम थे इसे तैयार कराने अमलीपदर के महापात्र दम्पति और पूनम ने नायक और कमलेश सर सहित केन्द्रीय विद्यालय डोहल के स्टाप ने सहयोग किया था।
*दस साल का सफर 11 पूर्व छात्रों का काम्पिटीशन में चयन ये बड़ी उपलब्धि*
बीएच एन इंग्लिश एवं भारत माता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की शुरुवात 2015 में डोहल से शुरू हुयी निजि शिक्षण संस्था के संचालक अब्दुल अख्तर खान ने विद्यालय के संबंध में जानकारी देते हुये बताया संस्था के दस साल के सफर में जहां शिक्षकों के कडी मेहनत और लगन से अभी तक करीबन 11 छात्र जो इसी बीएच एन इंग्लिश स्कूल से पढ़ाई कर नीट जैसे परीक्षाओं में सफलता हासिल किये है जो स्कूल की बड़ी उपलब्धि है। संचालक ने पालकों के तारीफ में कहा स्कूल के सफलता मे पालकों का प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग का भी महति भूमिका रही है।
0 Comments