थाना छुरिया
आरोपियों के कब्जे से चाकू एवं लाठी जप्त।
आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय किया गया पेश।
थाना छुरिया पुलिस की कार्रवाई।
प्रकरण के प्रार्थी रूपेश कुमार ग्राम बोईरडीह द्वारा दिनांक 22/ 2/ 2025 को थाना छुरिया उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22/2/ 25 को गांव के लक्ष्मण कुंजाम के घर ग्राम राजकट्टा (डोंगरगढ़ )से चवथीया आया हुआ था वहीं पर रात्रि करीबन 8.30 बजे बच्चों का नाचने की बात पर से आपस में विवाद हो रहा था तभी राजकट्टा के कुछ लोग बोईरडीह के लोगों के साथ अश्लील गाली-गलौज करते हुए चाकू, लाठी , ईट एवं हाथ मुक्का से मारपीट किए हैं की रिपोर्ट पर थाना छुरिया में अपराध क्रमांक 26/25 धारा296,115(2),118(1)3(5)BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग (भा oपु o से o )के निर्देशन, ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन एवं अनु विभागीय अधिकारी पुलिस डोंगरगढ आशीष कुंजाम के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी छुरिया के नेतृत्व में प्रकरण के आरोपियों का लगातार पतासाजी की जा रही थी जो आरोपी कुमार गोड़ एवं सुनील नेताम को हिरासत में लेकर घटना के संबंध मे पूछताछ किया गया जो घटना कारित करना स्वीकार किया जिससे आरोपियों के कब्जे से एक नग चाकू एवं एक नग डंडा पुलिस द्वारा वजह सबूत जप्त किया गया आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया मामले के अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। मामले के आहतगण सामान्य हालात में है।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार भूआर्य सउनि सत्तू लाल कवर आरक्षक असवन वर्मा ,सत्येंद्र डहरे ,भुवनेश्वर वर्मा धर्मेंद्र सिंह एवं देवीलाल का सराहनीय योगदान रहा ।
*गिरफ्तार आरोपी 1/ कुमार मंडावी पिता शेखर मंडावी उम्र 20 साल।
2/सुनील नेताम पिता आत्माराम नेताम उम्र 24 साल दोनों निवासी ग्राम राज कट्टा थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव।*
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से
अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments