संध्या रघुनंदन टप्पो ने सिल्ली ग्राम पंचायत चुनाव में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी 20 वर्षों से राज करने वाले पूर्व सरपंच को हराकर ऐतिहासिक जित दर्ज की
कोरबा पाली शशि मोहन कोशला
पाली सिल्ली वर्तमान में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले निकले इसी कड़ी में ग्राम पंचायत सिल्ली के भी नतीजे बड़ी चौंकाने वाली निकली जिसमें 20 वर्षों से राज करने वाले पूर्व सरपंच को एक तरफ हार का सामना करना पड़ा जहां पूर्व सरपंच को सिली पंचायत के जनता द्वारा नकारते और कार्यक्रम प्रणाली को देखते हुए रूष्ट संध्या रघुनंदन टप्पो पर अपना विस्वास जताते हुए अपना सरपंच चुना अब देखना है कि संध्या रघुनंदन टप्पो वर्तमान निर्वाचित सरपंच द्वारा जनता के विश्वास में कितना खरे उतरते हैं
0 Comments