*चैत्र नवरात्र शुरु: हाहालददी बंजारी माता मंदिर में जलाए गए आस्था के 231 दीप,भक्तों की उमड़ी भीड़*
दुर्गूकोदल।आदि शक्ति बंजारी माता मंदिर हाहालददी दुर्गुकोंदल में आज प्रथम दिवस, बंजारी माता मंदिर हाहालद्दी में 231 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलीत हुई है।
मंदिर समिति के पदाधिकारीयों एवं भक्त जनों की उपस्थित में पंडित तमेश्वर प्रसाद तिवारी ने माँ स्कन्द माता को स्मरण करके विधि-विधान के साथ मनोकामना ज्योति जलाई है। बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों उड़ीसा, उत्तरप्रदेश, हरियाणा व जर्मनी देश से भी ज्योति जलाई गई है ,मौसम गर्मी का है पर पहले ही दिन से भक्तों में नवरात्री के प्रति भक्तिमयी माहौल देखने को मिल रहा है। समिति के अध्यक्ष हरिशचंद सिन्हा, उपाध्यक्ष सावत राम साहू, सचिव भूपेंद्र सिन्हा, कोषाध्यक्ष सोहन लाल सिन्हा गोवर्धन नरेटी, भगवानी राम, मोहन लाल, प्रवीण कुमार सिन्हा ने बताया है कि मंदिर में रामायण, जस-गीत व भंडारा का भी आयोजन किया जायेगा ।
0 Comments