*नवनिर्वाचित सरपंच व पंच ने विजय जुलूस निकाला*
दुर्गूकोंदल ।ग्राम पंचायत राऊरवाही के नवनिर्वाचित सरपंच, पंच और नव निर्वाचित प्रतिनिधियों ने बुधवार को राउरवाही, महेंद्रपुर,सटेली में बाजे-गाजे के साथ विजय जुलूस निकाला व घर-घर जाकर आशीर्वाद लेकर अपने बहुमूल्य वोट देकर जिताने के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। जुलूस के दौरान ग्रामवासियों ने नवनिर्वाचित सरपंच व पंचों का फूल माला पहनाकर, गुलाल लगाकर व श्रीफल भेंटकर स्वागत किया।
लोग डीजे बाजे की धुन पर थिरकते रहे। पटाखे फोड़कर जमकर आतिसबाजी हुई। इस जुलूस में सरपंच बलराम टेपरिया,उपसरपंच तिजनबाई गावड़े, जनपद सदस्य पीलम नरेटी नरसिंह उयके, मेहरलाल ,तामेश्वर नरेटी,शिवलाल नरेटी, कृष्णा पटेल,आनंद राना, बिसनाथ उयके,प्रभा नरेटी, परमेशवरी जैन, ईश्वरी राना, श्रवन टेपरिया दुग्गा,दयाबत्ती कोमरे, शांता सलाम के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी शामिल हुए।
0 Comments