थानाः- डोंगरगढ़
जिला राजनांदगांव
*मेढ़ा स्थित धान खरीदी केन्द्र से धान चोरी करते हुये पकड़े गये 03 व्यक्ति*
*तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल*
*आरोपियों से 38 कट्टा धान, 02 नग मोटर सायकल एवं 01 पीकअप वाहन को किया गया है जप्त*
दिनांक- 09.03.2025 को प्रार्थी रामदयाल चन्द्रवंशी पिता स्व0 आत्माराम चन्द्रवंशी उम्र- 53 साल साकिन ग्राम मेढ़ा थाना डोंगरगढ़ ने लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि मैं सेवा सहकारी समिति मर्यादित ग्राम मेढ़ा के प्रभारी पद पर कार्यरत हूँ। दिनांक- 09.03.2025 को रात्रि में लगभग 01ः00 बजे अपने घर में धान खरीदी केन्द्र में लगे सीसीटीवी कैमरा के रिकार्डिंग को अपने मोबाईल पर ऑनलाईन देखा तो सीसीटीवी कैमरा में 02-03 व्यक्ति धान कट्टा को इधर से उधर करते हुये दिखाई दिया तो अपने चौकीदारों को फोन कर बताया एवं स्वयं ग्रामीणों के साथ वहां पंहुच कर धान चोरी कर रहे चोरो को पकड़ने के लिये घेराबंदी किये तो 03 चोर अपने कंधे में धान के कट्टा को उठाकर ले जाते मिला। तीनों चोर लोगों को देखकर धान के कट्टा को फेंककर भागने लगा। भागने के दौरान एक युवक गिर गया जिसे पकड़ा गया पकड़े गये चोर से नाम पता पुछने पर अपना नाम देव सागर सिन्हा ग्राम करवारी के रहने वाला बताये व अपने अन्य साथी तिलक साहू तथा रेश लाल मण्डावी के साथ धान चोरी करना मेढ़ा मण्डी आना बताये। सुबह मण्डी के बाहर जाकर देखने पर 03 स्थानों में लगभग 38 कट्टा धान जमीन पर पड़ा था एवं कुछ दूरी में 02 नग मोटर सायकल एवं 01 नग पीकअप माल वाहक वाहन खड़ा था। लेख करते हुये लिखित आवेदन पेश करने पर थाना डोंगरगढ़ में *अपराध क्र0- 94/2025 धारा- 331(4), 305, 3(5) बीएनएस* का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं अति पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम को तत्काल घटना से अवगत कराकर विवेचना हेतु दिशा-निर्देश प्राप्त कर फरार अन्य 02 आरोपी के पता तलाश हेतु थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक जितेन्द्र वर्भा अपने पुलिस स्टॉफ के साथ पता तलाश हेतु जूट गये। जो प्रकरण के फरार आरोपी तिलक साहू उम्र- 29 साल निवासी ग्राम करवारी थाना डोंगरगढ़ एवं रेस लाल मण्डावी उम्र- 22 साल साकिन ग्राम कोटनापानी थाना बोरतलाब का पता तलाश कर पकड़कर हिरासत में लिया गया। पकड़े गये तीनों आरोपियों से पुछताछ करने पर तीनों मिलकर धान चोरी करने के लिये मेढ़ा मण्डी में आना बताये। आरोपीगण से 38 कट्टा धान किमती करीबन 47000/-रू0 एवं धान चोरी करने हेतु लाये गये 01 पिकअप वाहन क्र0‘- सीजी 08 एवाई 5418 एवं 02 नग मोटर सायकल क्र0- सीजी 08 यू 3911 एवं सीजी 08 ई 0637 को जप्त कर आरोपीगण को गिर0 कर माननीय न्यायालय में पेश कर ज्युडिश्यिल रिमाण्ड में जेल भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा, उप निरीक्षक भूषण चन्द्राकर, सउनि विजय साहू, आरक्षक प्रयंश सिंह, योगेश साहू, लक्ष्मीशंकर कंवर का विशेष योगदान रहा है।
प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी का नामः-
01. देव सागर सिन्हा पिता प्रभूलाल सिन्हा उम्र- 23 साल साकिन ग्राम करवारी थाना डोंगरगढ़, जिला
राजनांदगंाव (छ0ग0)
02. तिलक साहू पिता मिलाप साहू उम्र- 29 साल साकिन ग्राम करवारी वार्ड न0- 04 रघुवीर नेताम के घर के पास
थाना डोंगरगढ़, जिला राजनांदगंाव (छ0ग0)
03. रेस लाल मण्डावी पिता दसरू मण्डावी उम्र- 22 साल साकिन ग्राम कोटनापानी थाना बोरतलाब, जिला राजनांदगंाव
(छ0ग0)
*जप्ती-* 38 कट्टा धान किमती करीबन 47000/-रू0 एवं धान चोरी करने हेतु लाये गये 01 पिकअप वाहन क्र0‘- सीजी 08 एवाई 5418 एवं 02 नग मोटर सायकल क्र0- सीजी 08 यू 3911 एवं सीजी 08 ई 0637
0 Comments