*ब्रेकिंग बेलगहना*
ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे स्थित बेलगहना फाटक के पास मालगाड़ी से कट कर एक युवक की मौत हो गई बेलगहना से टेंगनमाड़ा की ओर जा रही मालगाड़ी की चपेट में 30 वर्षीय युवक जिसकी पहचान मांझीपारा सत्तीबहरा निवासी इंदर के रूप में की गई तथा यह व्यक्ति ट्रैक्टर ड्राइवर था तथा घर वालों ने बताया कि मानसिक रोगी था तथा यह घटना लगभग 8:30 बजे की है सूचना मिलते ही मौके पर पेंड्रा जीआरपी पुलिस पहुंचकर शव की निगरानी की तथा बेलगहना चौकी को सूचना देकर पंचनामा बनाकर कार्यवाही की गई...
0 Comments