­

Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: मध्यप्रदेश में जैन साधुओं पर हुए मारपीट एवम लूटपाट के संबंध आज जैन श्री संघ गुंडरदेही के द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।*

बालोद 

लोकेशन -गुण्डरदेही 

तारीख 15/04/25


*मध्यप्रदेश में जैन साधुओं पर हुए मारपीट एवम लूटपाट के संबंध आज जैन श्री संघ गुंडरदेही के द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।*





13 अप्रैल 2025 को मध्य प्रदेश के जावद विधानसभा क्षेत्र में सिंगोली के पास कछाला ग्राम के हनुमान मंदिर में रात्रि विश्राम हेतु ठहरे हुए जैन समाज के साधुओं से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उनसे लूटपाट के इरादे मारपीट की गई एवं संतों को बुरी तरह से पीटा गया । ज्ञात हो की जैन साधु एवं साध्वी जी महाराज साहब अपने पास किसी भी प्रकार से रूपए पैसे आदि नहीं रखते ,भोजन भी शाकाहारी घरों से मांग कर ग्रहण करते हैं उपरोक्त शर्मनाक घटना से हम शर्मिंदा है  और जैन श्री संघ गुंडरदेही इस घटना की कड़ी निन्दा करती है हमारे सनातन धर्म हिंदुओं के आराध्य भगवान हनुमान जी के मंदिर पर बदमाशों ने शर्मनाक हरकत की है यह घटना न केवल समाज की शांति और अहिंसा के सिद्धांतों के खिलाफ है बल्कि मानवीय मूल्यों का भी अपमान है ।जैन धर्म हमें दया, करुणा, सहिष्णुता और सम्मान सीखता है और इस तरह की हिंसक घटनाएं हमारे उन आदर्शों को ठेस और हृदय को पीड़ा पहुंचती है अहिंसा को परम धर्म मानकर समस्त मानवता और सभी जीवो के कल्याण हेतु अपना जीवन जीने वाले संतों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ एवं सुख साता की प्रार्थना करते हैं उक्त घटना को लेकर निष्पक्ष जांच प्रशासन द्वारा करवा कर जो भी इस घटना के अपराधी हैं उन पर कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग करते हैं ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं पर आकर अंकुश लग सके और पुनरावृति न हो साथ ही यह भी मांग करते हैं कि राष्ट्र की धरोहर इन जैन संतों के विहार के समय स्थानीय प्रशासन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें।इसलिए आज जैन श्री संघ गुण्डरदेही के द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम  अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया ।

ज्ञापन देने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन,अशोक जैन, मोहन जैन ,सुरेश बाफना, सुभाष नाहटा, मयंक जैन ,विकी गोलछा,उत्सव जैन, नवीन जैन वर्षा जैन, पूर्वी जैन ,मनीष जैन, ललित जैन थानमल जैन, मुकेश जैन,कमल तातेड,आशीष जैन,दर्शन जैन और गुंडरदेही जैन श्री संघ के सभी सदस्य शामिल हुए।


रिपोर्टर 

विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रुपचंद जैन बालोद ब्यूरो चीफ दीपक देवांगन के साथ 

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Janjgir:  नवागढ़ फर्जी शिक्षा कर्मी वर्ग दो हुआ बर्खास्त, मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिंगनी का*
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे