बालोद
लोकेशन -गुण्डरदेही
तारीख 15/04/25
*मध्यप्रदेश में जैन साधुओं पर हुए मारपीट एवम लूटपाट के संबंध आज जैन श्री संघ गुंडरदेही के द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।*
13 अप्रैल 2025 को मध्य प्रदेश के जावद विधानसभा क्षेत्र में सिंगोली के पास कछाला ग्राम के हनुमान मंदिर में रात्रि विश्राम हेतु ठहरे हुए जैन समाज के साधुओं से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उनसे लूटपाट के इरादे मारपीट की गई एवं संतों को बुरी तरह से पीटा गया । ज्ञात हो की जैन साधु एवं साध्वी जी महाराज साहब अपने पास किसी भी प्रकार से रूपए पैसे आदि नहीं रखते ,भोजन भी शाकाहारी घरों से मांग कर ग्रहण करते हैं उपरोक्त शर्मनाक घटना से हम शर्मिंदा है और जैन श्री संघ गुंडरदेही इस घटना की कड़ी निन्दा करती है हमारे सनातन धर्म हिंदुओं के आराध्य भगवान हनुमान जी के मंदिर पर बदमाशों ने शर्मनाक हरकत की है यह घटना न केवल समाज की शांति और अहिंसा के सिद्धांतों के खिलाफ है बल्कि मानवीय मूल्यों का भी अपमान है ।जैन धर्म हमें दया, करुणा, सहिष्णुता और सम्मान सीखता है और इस तरह की हिंसक घटनाएं हमारे उन आदर्शों को ठेस और हृदय को पीड़ा पहुंचती है अहिंसा को परम धर्म मानकर समस्त मानवता और सभी जीवो के कल्याण हेतु अपना जीवन जीने वाले संतों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ एवं सुख साता की प्रार्थना करते हैं उक्त घटना को लेकर निष्पक्ष जांच प्रशासन द्वारा करवा कर जो भी इस घटना के अपराधी हैं उन पर कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग करते हैं ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं पर आकर अंकुश लग सके और पुनरावृति न हो साथ ही यह भी मांग करते हैं कि राष्ट्र की धरोहर इन जैन संतों के विहार के समय स्थानीय प्रशासन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें।इसलिए आज जैन श्री संघ गुण्डरदेही के द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया ।
ज्ञापन देने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन,अशोक जैन, मोहन जैन ,सुरेश बाफना, सुभाष नाहटा, मयंक जैन ,विकी गोलछा,उत्सव जैन, नवीन जैन वर्षा जैन, पूर्वी जैन ,मनीष जैन, ललित जैन थानमल जैन, मुकेश जैन,कमल तातेड,आशीष जैन,दर्शन जैन और गुंडरदेही जैन श्री संघ के सभी सदस्य शामिल हुए।
रिपोर्टर
विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रुपचंद जैन बालोद ब्यूरो चीफ दीपक देवांगन के साथ
0 Comments