*विधायक ने किया मावा मोदोल लाइब्रेरी का निरीक्षण*
अधिकारियों को दिये सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश
दुर्गूकोंदल ।दुर्गूकोंदल में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुविधा प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा मावा मोदोल लाइब्रेरी प्रारंभ किया गया है।
जहां पर क्षेत्र के प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले प्रतिभागी प्रतिदिन आकर अध्ययन करते हैं, क्षेत्र के दौरे के समय सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं व्याख्याता ललित नरेटी ने विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी को मावा मोदोल लाइब्रेरी के विभिन्न बुनियादी समस्यायों ,सुविधाओं के संबंध में अवगत कराया इसी के तहत,भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी ने लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तैयारी कर रहे युवाओं से रुबरु होकर प्राप्त हो रही सुविधाओं के बारे में तथा और सुधार के लिए चर्चा की। इस दौरान मावा मोदोल लाइब्रेरी में गर्मी के मौसम के अनुरूप एसी , टीन का शेड , इन्वर्टर तथा सीसीटीवी कैमरा की मांग रखी गईं जिस पर विधायक ने तत्काल टेलीफोनिक चर्चा कर जिला पंचायत सीईओ को एसी व शेड निर्माण करने का निर्देश दिए। जिस पर जिला प्रशासन की ओर से दो दिवस के भीतर एसी लगाने की बात कही गई, साथ ही इन्वर्टर तथा सीसीटीवी कैमरा भी लगाने का आश्वासन दिया गया।
पेयजल की भी समुचित उपलब्धता का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। प्रतिभागियों के मांग पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के पुस्तक व अंग्रेजी माध्यम की पुस्तकें भी विधायक द्वारा प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष गोपी बढ़ाई, पूर्व जनपद सदस्य मुकेश्वरी नरेटी, महत्तम दुग्गा, भानुप्रतापपुर जनपद अध्यक्ष सुनाराम तेता, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील पाढ़ी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी भानुप्रतापपुर के अध्यक्ष बिरेंद्र सिंह ठाकुर, घनश्याम ठाकुर, हृदय बघेल उपस्थित रहे।
0 Comments