­

Ticker

6/recent/ticker-posts

Jashpur: थाना बगीचा पुलिस ने सूचना के चंद घंटों में सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, पति ही निकला अपनी पत्नी का हत्यारा

 थाना बगीचा पुलिस ने सूचना के चंद घंटों में सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, पति ही निकला अपनी पत्नी का हत्यारा



Jashpur :- नशे की हालात में मामूली विवाद पर पत्थर से वारकर, कर दी पत्नी की हत्या,मामला थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत ग्राम महुआपानी सुलेशा का,

आरोपी के विरुद्ध थाना बगीचा में, हत्या के लिए बी एन एस की धारा 103(2), 298के तहत अपराध पंजीबद्ध,आरोपी:-ढुलू राम, उम्र 45 वर्ष, निवासी महुआ पानी, सुलेशा, थाना बगीचा, जिला जशपुर,



मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 20.04.25 को ग्राम सुलेशा के कोटवार, सर्वनाथ राम के द्वारा थाना बगीचा में सूचना दिया गया कि सुलेशा के रोपाक्यारी  नाला के गड्ढे किसी महिला का शव सड़ी गली अवस्था में पड़ा हुआ, देखने पर लगभग चार पांच दिन पुराना लग रहा है, सूचना पर थाना बगीचा पुलिस के द्वारा तत्काल मामले के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश में फॉरेंसिक टीम के साथ, घटना स्थल पर जाकर निरीक्षण किया गया, ग्रामीणों के माध्यम से शव की पहचान करवाई, गई, तो पता चला कि उक्त शव गांव की बसंती बाई की है , पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा करने पर, प्रथम दृष्टिया मामला हत्या का प्रतीत होने पर, मृतिका बसंती बाई के शव का डॉक्टर से पोस्ट मार्डम कराया गया, शॉर्ट पोस्टमार्डम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मृत्यु का कारण, सिर पर किसी वस्तु से वार से लगी चोट के कारण हत्यात्मक लेख करने पर ,पुलिस के द्वारा हत्या के लिए थाना बगीचा में बी एन एस की धारा 103(2),238 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।

➡️विवेचना दौरान पुलिस को पता चला कि मृतिका को आखिरी बार अपने पति के साथ देखा गया था, जिस पर पुलिस को पहला संदेह  मृतिका बसंती बाई के पति ढुलू राम पर गया, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पहले वह पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था,। परंतु पुलिस की मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर आरोपी पति ढुलू राम टूट गया और बताया कि मृतिका बसंती बाई, को तीन वर्ष पहले ही अपनी पत्नी बनाकर रखा था, बीते गुरुवार  दिनांक 17.04.25 को वह गांव में ही अपनी पत्नी मृतिका बसंती बाई के साथ अपने भतीजे की शादी की चुमावन कार्यक्रम में गया था, उसी दिन शाम को शादी घरवालों से पता चला कि उसकी पत्नी बसंती, चावल,02 नग साड़ी और तेल चोरी करके ले जा रही है। जिस पर आरोपी ढुलू राम मृतिका बसंती बाई को खोजते हुए जंगल की ओर गया, जहां शाम करीबन 07.00 बजे के लगभग, दोनों के बीच समान चोरी की बात को लेकर विवाद हुआ, जिस दौरान आरोपी ढुलू राम आवेश में आ कर वहीं पड़े बॉक्साइड के पत्थर से अपनी पत्नी बसंती बाई के सिर में प्राणघातक हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शराब के नशे में होने के कारण आरोपी ढुलू राम भी वही किनारे सो गया था, सुबह नींद खुलने पर लाश को गड्ढे में पत्तों से छिपा दिया था और वहां से भाग गया था। पुलिस के द्वारा आरोपी ढुलू राम की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बॉक्साइड के पत्थर को भी जप्त कर लिया गया है।

➡️ मामले में आरोपी ढुलू राम, उम्र 45 वर्ष निवासी महुआ पानी सुलेशा थाना बगीचा, जिला जशपुर (छ. ग) के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Janjgir:  नवागढ़ फर्जी शिक्षा कर्मी वर्ग दो हुआ बर्खास्त, मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिंगनी का*
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे