11किलो गौ मांस के साथ दो आरोपियों को चौकी करडेगा पुलिस किया गिरफ्तार,
आरोपी बैग में गौ मांस रखकर, बिक्री हेतु तलाश रहे थे ग्राहक
मुखबिर की सूचना पर आए, पुलिस की गिरफ्त में आरोपियों द्वारा गौ मांस परिवहन में प्रयुक्त बिना नंबर की मोटर साइकल को भी पुलिस ने किया जप्त,आरोपियों के विरुद्ध चौकी करडेगा में छग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,5,10 के तहत अपराध पंजीबद्ध,मामले में एक आरोपी फरार, जिसे पुलिस ने कर लिया है चिन्हित, शीघ्र की जाएगी गिरफ्तारी, गिरफ्तार आरोपी देव कुमार राम,उम्र 37 वर्ष निवासी, ग्राम जोकारी, नवाटोली, थाना कुनकुरी,गोविन्द राम, उम्र 26 वर्ष, निवासी ढोढिआरा, चौकी करडेगा, मामले क़ो लेकर जशपुर पुलिस ने सोमवार की दोपहर 1बजे press विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी,
0 Comments