*मदले में 5वीं-8वीं के छात्रों को भावभीनी विदाई दी गई,अंक पत्र भी बांटे*
दुर्गूकोंदल । प्राथमिक/ माध्यमिक शाला मदले में स्थानीय परीक्षा परिणाम घोषित किया गया| प्राथमिक शाला का परिणाम संस्था प्रमुख श्री नरेंद्र कुमार उईके एवं माध्यमिक शाला का परिणाम संस्था प्रमुख श्री अरुण कुमार ध्रूव द्वारा घोषित किया गया| कक्षा 6 वीं में प्रथम पेवेंद्र कुमार, द्वितीय ईशांत कुमार, 7 वीं में प्रथम कु. साधना दर्रो, द्वितीय कु. लिकेश्वरी मानिकपुरी रहीं| साथ ही कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं के सभी बच्चों को कलम तथा गुलदस्ता देकर भावभीनी विदाई दी गई| इस मौके पर शाला प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष श्री मधुदास मानिकपुरी, ग्राम पटेल श्री छबि लाल भुआर्य, ग्राम कोटवार श्री आनंददास मानिकपुरी द्वारा बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए समझाईश व बधाई दी गई| इस अवसर पर मा. शा. के प्रधान पाठक श्री अरुण कुमार ध्रुव, प्रा. शा. के प्रधान पाठक श्री नरेंद्र कुमार उईके, शिक्षक श्री गैंद सिंह रावटे, श्री देवकूप्रसाद महावीर, श्री मति कावेरी दर्रो, लता ध्रुव, महिला स्व सहायता समूह के अध्यक्ष श्री मति फातिमा मानिकपुरी, सचिव श्री मति परमेश्वरी मानिकपुरी, समूह के सदस्य, अतिथि शिक्षक पवन कुमार भुआर्य,सफाई कर्मी श्री चैत राम ध्रुव, रसोइया श्री मति आसबती भुआर्य, श्री मति विद्या बाई मानिकपुरी,संकुल समन्वयक श्री टेकेश्वर् साहू एवं पालकगण उपस्थित थे|
0 Comments