*प्राथमिक शाला महेंद्रपुर में हुआ अंगना म शिक्षा कार्यक्रम*
दुर्गूकोंदल 25 अप्रैल 2025 ।शासकीय प्राथमिक स्कूल महेंद्रपुर में अंगना म कार्यक्रम हुआ। शिक्षिकाओं ने माताओं को अपने बच्चों को सीखने के तरीके बताए। शिक्षा के क्षेत्र में अपने बच्चों को समय देने प्रशिक्षित किया। उन्हें सीखने के सरल तरीकों को शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से बताया। सभी माताएं शैक्षणिक गतिविधियों में अपने बच्चों के साथ शामिल हुईं। बच्चों को शारीरिक विकास अंतर्गत संतुलन बनाकर चलना, कूदना, पेपर फोल्डिंग, बौद्धिक विकास अंतर्गत रंग पहचानना, वर्गीकरण क्रम से लगाना, भाषा विकास के तहत चित्र वाचन, पढ़ना, गणित पूर्व तैयारी के लिए आकार पहचानना, गिनना, अंक पहचानना और जोड़ घटाना के बारे में खेल-खेल में सिखाया गया।इस अवसर पर प्रधानपाठिका सुमित्रा कोठरे,संकुल समन्यवक तुलसी केमरे, देवाराम कोठरे, बिंदा सलाम, भारती जैन,मानबाई सलाम,कनकलता जैन,अस्वनी जैन,शांति मंडावी,कीर्ति जैन आदि उपस्थित थे।
0 Comments