शराब कोचियों को खुली छूट शराब पीने वाले ऊपर कार्यवाही चिचोला पुलिस पर जनता आक्रोश
मिली सूत्रों से जानकारी अनुसार
अपने खेत में शराब पीने वाले पर चिचोला पुलिस के द्वारा कार्यवाही किया गया जिसपर ग्रामीणों ने खुलकर विरोध किया साथ ही पुलिस से सवाल करते हुए नजर आए शराब बेचने वाले कोचियों द्वारा खुलेआम पुलिस वालों के सामने शराब बेच रही हैं।और चिचोला पुलिस पीने वालों पर कार्यवाही कर रहे हैं,
चिचोला चौकी अंतर्गत चौक चौवराह में गाड़ी में रखकर शराब बेचना ढाबों में शराब खुले आम बेचा जाता हैं। किंतु इन पर कार्यवाही नहीं किया जाता आम जनता पूछ रही सवाल शराब बेचने वाले कोचियों के सामने से पुलिस गुजरती हैं।इन पर कार्यवाही नहीं आम जनता को परेशान किया जा रहा चौकी पुलिस चिचोला द्वारा
सूत्रों द्वारा बताया गया शराब कोचियों से पुलिस द्वारा मोटी रकम लेकर उन पर कार्यवाही नहीं किया जाता उन्हें खुलेआम दारू बेचने का परमिशन दे रखा हैं,और आम जनता को परेशान किया जा रहा हैं।
गरीब आम जनता मीडिया के सामने आने से डरता हैं।,शब्द गरीब आदमी हरण साहब कोई भी केस में फंसा दीही,पुलिस वाले मन,
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments