*मोर दुआर साय सरकार अभियान से बेघरों को घर*
दुर्गूकोंदल 20 अप्रैल 2025। प्रदेश में गरीब और जरूरतमंद परिवारों को पक्का मकान दिलाने का सपना अब साकार होता नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में चलाए जा रहे "मोर दुआर साय सरकार" अभियान के तहत प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना का सर्वे 15 अप्रैल से शुरू हो गया है, जो 30 अप्रैल तक चलेगा।इस अभियान को धरातल पर सफल बनाने में जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल के जनपद सदस्य पीलम नरेटी लगातार सक्रिय हैं। वे स्वयं गांव-गांव, घर-घर पहुंचकर उन जरूरतमंद परिवारों की पहचान कर रहे हैं, जिनका नाम पूर्व की सूची में छूट गया था। मोबाइल ऐप के माध्यम से पात्र हितग्राहियों का आन स्पाट सर्वे कर उनके नाम सूची में जुड़वाए जा रहे हैं ताकि कोई भी गरीब परिवार आवास योजना से वंचित न रह जाए। ग्राम पंचायत राऊरवाही के तीनों आश्रित ग्राम सटेली, महेंद्रपुर,राऊरवाही में भी जनपद सदस्य पीलम नरेटी ने स्वयं पहुंचकर ऐसे कई परिवारों को चिन्हित कर आवास प्लस सूची में जोड़ने का कार्य किया। क्षेत्रवासियों द्वारा उनके इस सेवा भाव की सराहना की जा रही है। जनपद सदस्य पीलम नरेटी ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और राज्य की विष्णु देव सरकार की प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना का सर्वे 30 अप्रैल तक चलेगा।जिसका जपं सदस्य पीलम नरेटी स्वयं कर रहे हैं सर्वे ,विष्णु देव सरकार की यह संयुक्त पहल अब तक की सबसे बड़ी जनकल्याणकारी योजनाओं में से एक है, जिसका लाभजमीनी स्तर पर आमजन को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि गांव के अंतिम व्यक्ति तक भी योजना का लाभ पहुंचे। इस मौके पर सरपंच बलराम टेपारिया, कृष्णा पटेल,संतोष जैन,आकेश जैन,सुकदेव जैन,रतन जैन आदि मौजूद थे।
0 Comments