*भारत रत्न डा.भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उनके कार्यों को किया याद*
दुर्गूकोंदल 14अप्रैल 2025।भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सक्ति केंद्र राऊरवाही में छाया चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया।भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता डा.अम्बेडकर के जीवन आदर्श पर प्रकाश डालने के साथ ही उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया ।पूर्व मंडल अध्यक्ष व जनपद सदस्य पीलम नरेटी ने कहा कि डा.अम्बेडकर के द्वारा बनाए गये भारतीय संविधान को श्रेष्ट संविधान के रूप में माना जाता है ।आज के छात्र एवं युवा समाज को उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं।ग्राम पंचायत राऊरवाही में भारतीय जनता पार्टी के सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन व आँगनबाड़ी में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वच्छता का संदेश देते हुए, साफ सफाई की गई।इस अवसर पर नरेश कोमरा, नूतन उयके,शारद शोरी,कृष्णा पटेल,मेहर उयके,कुलेश कोमरा, भीमसन कोमरा, तुला कोमरा, विजय कोमरा, अकेश कोमरा, पपीत गावड़े,नरसिंह दुग्गा,बाजार दुग्गा,परमेश्वर गावड़े व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 Comments