*बैशाखी का पर्व बीएसएफ के जवानों ने धूमधाम से मनाया*
दुर्गूकोंदल ।178 बटालियन सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने दुर्गकोंदल कैंप में "खालसा पंथ साजना दिवस" (वैशाखी) को बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया।इस अवसर पर बटालियन के कमांडेंट श्री रवि भूषण, श्री शैलेन्द्र शर्मा, द्वितीय कमान अधिकारी, श्री मनोज कुमार, उप समादेष्टा, श्री आनंद चौहान उप समादेष्टा तथा समस्त अधीनस्थ अधिकारी एवं जवानों ने भाग लिया।कार्यक्रम की मुख्य उपस्थिति श्री रवि भूषण, कमांडेंट, 178 बटालियन BSF की रही। उनके नेतृत्व में गुरबाणी पाठ, कीर्तन एवं अरदास का आयोजन किया गया। इसके उपरांत लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने संगत भावना से भाग लिया।इस आयोजन का उद्देश्य जवानों में धार्मिक सद्भाव, एकता, और अनुशासन की भावना को मजबूत करना रहा। कमांडेंट श्री रवि भूषण ने इस अवसर पर सभी जवानों को संबोधित करते हुए खालसा पंथ की स्थापना की ऐतिहासिक महत्ता और इसके मूल्यों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ। जय हिन्द
0 Comments