*मावा मोदोल लाइब्रेरी में हो रही प्रतिदिन अध्ययन*
*दुर्गूकोंदल । विकासखंड दुर्गूकोंदल में जिला प्रशासन के महत्वपूर्ण पहल पर मावा लाइब्रेरी का शुभारंभ विगत माह हुआ है, जिसमें विकासखंड के इच्छुक विद्यार्थी लाइब्रेरी में रखे विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकों के साथ-साथ साहित्यिक पुस्तकों का भी अध्ययन कर रहे हैं। लाइब्रेरी में यूपीएससी, राज्य लोक सेवा आयोग एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी सुबह 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक निशुल्क किया जा रहा है । उक्त स्थान पर स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी प्रतिदिन अध्ययन कर रहे हैं ।शासकीय कर्मचारी एवं अन्य कर्मचारी अपना बहुमूल्य समय निकालकर उच्च पदों के लिए परीक्षा देने हेतू तैयारियां कर रहे है।विगत सप्ताह जिला कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कांकेर , विकासखंड दुर्गूकोंदल के जनपद पंचायत अध्यक्ष , जनपद सदस्यों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा निरीक्षण किया गया ,जिसमें उनके द्वारा लाइब्रेरी का सदुपयोग स्थानीय युवक युवतियों कोअधिक से अधिक का संख्या में करने हेतु प्रेरित किया गया ।यह लाइब्रेरी अंचल के पढ़ने वालोंके लिए खोला गया है ताकि उन्हें अन्य स्थान तक जाना ना पड़े । कलेक्टर एवं जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा भविष्य में किसी भी प्रकार की पुस्तकों की कमी नहीं होने का आश्वासन दिया गया है ।लाइब्रेरी के नोडल सहायक खंड शिक्षा अधिकारी अंजनी मंडावी ने बताया कि अंचल के प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेनेवाले प्रतिभागी अन्यत्र स्थानों में शुल्क देकर अध्ययन करते हैं लेकिन यह लाइब्रेरी में पढ़ने वालों को निशुल्क पुस्तकें उपलब्ध कराया जा रहा है ।जो भी इच्छुक पढ़ने वालों से अपील की जाती है कि आप अपना समय अनुसार लाइब्रेरी में निशुल्क प्रवेश लेकर तैयारी करें और प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होकर अपना कैरियर निर्माण करें ।लाइब्रेरी में शिक्षक थानेंद्र बहादुर नागवंशी ,शंकर नागवंशी संकुल समन्वयक कौशल जैन मो.नं.7725059879,6266656486,9407927538 ,योगेश मरकाम राजेश कुर्रे ,शत्रुघ्न नेताम ,नरेंद्र साहू ,राजकुमार चंद्राकर की शिफ्ट वार 3-3 घंटे की ड्यूटी लगाई गई है ।यह सभी शिक्षक अपने दायित्व का निर्वहन भली भांति से कर रहे हैं। लाइब्रेरी में प्रवेश हेतु इन शिक्षकों से संपर्क किया जा सकता है।
0 Comments