­

Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: मावा मोदोल लाइब्रेरी में हो रही प्रतिदिन अध्ययन*

 *मावा मोदोल लाइब्रेरी में हो रही प्रतिदिन अध्ययन*



*दुर्गूकोंदल  । विकासखंड दुर्गूकोंदल  में जिला प्रशासन के महत्वपूर्ण पहल पर मावा‌  लाइब्रेरी का शुभारंभ विगत माह हुआ है, जिसमें विकासखंड के इच्छुक विद्यार्थी लाइब्रेरी में रखे विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकों के साथ-साथ साहित्यिक पुस्तकों का भी अध्ययन कर रहे हैं। लाइब्रेरी में यूपीएससी, राज्य लोक सेवा आयोग एवं अन्य प्रतियोगी  परीक्षाओं की तैयारी सुबह 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक निशुल्क किया जा रहा है । उक्त स्थान ‌पर स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी प्रतिदिन अध्ययन कर रहे हैं ।शासकीय कर्मचारी एवं अन्य कर्मचारी अपना बहुमूल्य समय निकालकर उच्च पदों के लिए परीक्षा देने हेतू तैयारियां कर रहे है।विगत‌ सप्ताह जिला कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कांकेर , विकासखंड दुर्गूकोंदल के जनपद पंचायत अध्यक्ष , जनपद सदस्यों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा निरीक्षण किया गया ,जिसमें उनके द्वारा लाइब्रेरी का सदुपयोग स्थानीय युवक युवतियों कोअधिक से अधिक का संख्या में करने हेतु प्रेरित किया गया ।यह लाइब्रेरी अंचल के पढ़ने वालोंके लिए खोला गया है ताकि उन्हें अन्य स्थान तक जाना ना पड़े । कलेक्टर एवं जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा भविष्य में किसी भी प्रकार की पुस्तकों की कमी नहीं होने का आश्वासन दिया गया है ।लाइब्रेरी के नोडल सहायक खंड शिक्षा अधिकारी अंजनी मंडावी ने‌ बताया‌ कि अंचल के प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेनेवाले प्रतिभागी अन्यत्र स्थानों में शुल्क देकर अध्ययन करते हैं लेकिन यह लाइब्रेरी में पढ़ने वालों को निशुल्क पुस्तकें उपलब्ध कराया जा रहा है ।जो भी इच्छुक पढ़ने वालों से अपील की जाती है कि आप अपना समय अनुसार लाइब्रेरी में निशुल्क प्रवेश लेकर तैयारी करें और प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होकर अपना कैरियर निर्माण करें ।लाइब्रेरी में शिक्षक थानेंद्र बहादुर नागवंशी ,शंकर नागवंशी संकुल समन्वयक कौशल जैन मो.नं.7725059879,6266656486,9407927538 ,योगेश मरकाम राजेश कुर्रे ,शत्रुघ्न नेताम ,नरेंद्र साहू ,राजकुमार चंद्राकर  की शिफ्ट वार 3-3 घंटे की ड्यूटी लगाई गई है ।यह सभी शिक्षक  अपने दायित्व का निर्वहन भली भांति से कर रहे हैं। लाइब्रेरी में प्रवेश हेतु इन शिक्षकों से संपर्क किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Janjgir:  नवागढ़ फर्जी शिक्षा कर्मी वर्ग दो हुआ बर्खास्त, मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिंगनी का*
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे