*सरपंच बलराम टेपारिया ने पदभार ग्रहण किया*
दुर्गूकोंदल 24.अप्रैल 2025।ग्राम राऊरवाही में गुरुवार को ग्राम पंचायत भवन में सरपंच पंच का प्रथम सम्मेलन हुआ, जिसमें नवनिर्वाचित सरपंच बलराम टेपारिया ने पदभार ग्रहण किया सभी 16 पंचों ने भी शपथ ली। शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित होने के पूर्व सभी नवनिर्वाचित पंचायत पदधिकारी की उपस्थिति में पंचायत भवन में मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर लोगों को गुलाल लगाकर सरपंच ने आशीर्वाद लिया और ग्राम पंचायत के सचिव चुनूलाल सोम ने सरपंच और पंच को शपथ दिलाकर प्रमाण पत्र प्रदान किया, इस दौरान सरपंच ने गांव का विकास करने के साथ ही लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कही। इस अवसर पर पूर्व सरपंच राधिका नरेटी, जनपद सदस्य पीलम नरेटी, मेहरलाल उयके,उपसरपंच तीजनबाई गावड़े, विश्वासा कोमरे, तमेश्वर नरेटी, ईश्वरी राना, प्रभा नरेटी, सियाबत्ती कोमरे, तुलाराम कोमरे, भरत निषाद, नरसिंह उयके, नरसिंह दुग्गा, परमेश्वरी जैन,जागेश्वर नरेटी, मौजूद रहे।
0 Comments