*नवनिर्वाचित सरपंच ने शपथ ग्रहण कराने के साथ संभाला कार्यभार*
दुर्गूकोंदल24.अप्रैल 2025 । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद अब निर्वाचित हुए सरपंचों को प्रभार मिलना शुरू हो गया है। ग्राम पंचायत हाटकोंदल में पंचायत भवन में नवनिर्वाचित सरपंच हरीशा सरोज मंडावी को सचिव सतिमा उयके ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
समारोह के बाद सरपंच हरीशा सरोज मंडावी ने कहा कि वह पंचायत के एक-एक गांव का विकास करेंगीं। सभी की समस्याओं का तत्काल समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा। इसी के साथ ही प्रत्येक हितग्राही को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इस मौके पर ग्रामीणों के आनन्द तेता,नरेश रावटे, कुशल मंडावी,बहुलसिंह यादव,दरबू कोसमा, युवराज सिंह, प्रवीण ठाकुर, ललित हिड़को,पूर्व सरपंच त्रिभुन टेकाम,इंद्रजीत परचापी,विष्णु तेता व ग्रामवासी भी मौजूद रहे।
0 Comments