*महेंद्रपुर आंगनबाड़ी में पोषण चौपाल का आयोजन,भोज्य पदार्थों की लगाई गई प्रदर्शनी*
दुर्गूकोंदल 17 अप्रैल 2025 | महेंद्रपुर आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण माह की गतिविधियों पर पोषण चौपाल का आयोजन किया गया।पोषण चौपाल में स्थानीय भोज्य पदार्थों की प्रदर्शनी लगाकर भोजन के पोषक तत्वों की जानकारी के साथ वजन त्यौहार के महत्व को बताया गया। जिससे लोगों को स्वस्थ आहार विकल्पों के बारे में जानकारी मिली। ऊपरी आहार पर पालकों की काउंसलिंग व गर्भवती माताओं को खान-पान और डॉक्टरी इलाज के सलाह दी गई।इस मौके पर बिंदा सलाम, मीना उयके, अश्वनी जैन, संता उयके,भारती जैन,ममता सलाम,हेमलता जैन,भारती मंडावी,सावित्री जैन मौजूद थे।
0 Comments