लोकेशन डॉडी लोहारा
जिला बालोद
संजय कुमार
पूर्व अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू के कार्यकाल में स्वीकृत अमृत मिशन चतुर्थ निविदा जारी करें सीएमओ नगर पंचायत डौंडीलोहारा,,, अनिला भेड़िया विधायक प्रतिनिधि गोपी साहू ने रखी जनहित में अपनी मांगे अति शीघ्र जारी करें टेंडर
माननीय अनिला भेडिया के विधायक प्रतिनिधि गोपी साहू ने कहा नगर पंचायत सीएमओ बंजारे और उप अभियंता निखिल जोशी 2.0 अमृत मिशन खरखरा जलाशय जल प्रपाय योजना का नगर हित में तत्काल चतुर्थ निविदा जारी करें
माननीय अनिला भेड़िया पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं स्थानीय विधायक के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में पूर्व कार्यकाल में अनुशंसित और नगर पंचायत डौंडीलोहारा के निवर्तमान पूर्व अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू के अगुवाई मैं प्रस्तावित एवं स्वीकृत 2.0 अमृत मिशन खरखरा जलाशय पेयजल जलप्रदाय योजना नगर पंचायत डौंडीलोहारा का चतुर्थ निविदा तत्काल जारी करें मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत डौंडीलोहारा विधायक प्रतिनिधि गोपी साहू ने कहा पूर्व अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू के कार्यकाल में प्रथम द्वितीय और तृतीय निविदा जारी किया गया था जिसमें सक्षम कार्य करने वाले ठेकेदारों के अभाव में 2.0 अमृत मिशन निविदा निरस्त किया गया था जिसे आज छत्तीसगढ़ शासन से निर्देश प्राप्त होने के बाद पुनः चतुर्थ निविदा जारी करने के लिए कहां गया है ताकि नगर पंचायत डौंडीलोहारा की अति महत्वाकांक्षी योजना पर कार्य प्रारंभ कराई जा सके जिससे आने वाले समय में समस्त नगर वासियों को आसानी से 24 घंटा पेयजल कराई जा सके इसे ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत शासन प्रशासन शासकीय प्रक्रियाओं का तेजी से पालन करते हुए अति शीघ्र 2.0 अमृत मिशन खरखरा जलाशय जलप्रदाय योजना डौंडीलोहारा नगर की धरती पर विकास के रूप में मूर्ति रूप दिया जा सके और इस योजना को पूर्ण किया जा सके इसका जनहित लोकहित, नगर हित ,नागरिक हित का विशेष ध्यान रखें जाने चाहिए मांग करने वालों में नगर पंचायत डौंडीलोहारा के सक्रिय पार्षद राकेश सांखला किशोर दीवान राजेंद्र निषाद जुगरू बघेल पूर्व उपाध्यक्ष विद्या शर्मा पूर्व पार्षद झुमुक लाल कोसमा अनीता साहू अशोक घनाप ने भी जनहित को ध्यान में रखते हुए आगे कार्रवाई करने की मांग रखी गई ताकि नगर में विकास कार्य कराई जा सके🙏🏻
0 Comments