*बलरामपुर:-आम आदमी पार्टी ने बिजली दर वृद्धि विरोध में बिजली कार्यालय का किया घेराव*
*बिजली दर वृद्धि, अघोषित बिजली कटौतीऔर स्मार्ट मीटर में खामी से छत्तीसगढ़ की जनता त्रस्त -आम आदमी पार्टी*
*छत्तीसगढ़ विजन टीवी से रिपोर्टर:- अरविंद कुमार बेक*
*बलरामपुर*, 03 जुलाई 2025। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने जुलाई से बिजली दर में वृद्धि, समय हो रही अघोषित कटौती और स्मार्ट मीटर की खामी पर कहा है कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार आम जनता की परेशानी को नज़र अंदाज कर रही है जबकि सरकार के इन फैसलों और गैर जिम्मेदाराना रवैये से छत्तीसगढ़ की जनता त्रस्त हो गयी है। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ द्वारा जनता को हो रही इन परेशानियों पर 3 जुलाई 2025 को राज्यव्यापी बिजली कार्यालय का विशाल घेराव कर मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन सौंपा है। छत्तीसगढ़ के हर जिले में आम आदमी पार्टी द्वारा आम जनता को बिजली सम्बंधित हो रही परेशानियों को देखते हुए सरकार के फैसले और अधिकारियों की लापरवाही के खिलाफ विशाल घेराव कर प्रदर्शन किया है। छत्तीसगढ़ बिजली सरप्लस राज्य है प्राकृतिक संसाधन से परिपूर्ण,यही वजह है कि देश के 5 ऐसे प्रदेश जो बिजली देश भर के राज्य को बेचते हैं उसमें छत्तीसगढ़ भी शामिल है I
प्रदेश संयुक्त सचिव नीलम ठाकुर जी ने कहा कि सरकार को अपने खर्चो में कटौती करनी चाहिए, आपने 4 कंपनी बनाई है जिसमें हर कंपनी में अधिकारी और कर्मचारी हैं, अगर 1 कंपनी होती तो अतिरिक्त 3 कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारी के वेतन और खर्चो की बचत होती। आप विद्युत कंपनियों के खर्चे कम नहीं कर रहे जिसकी भरपाई छत्तीसगढ़ की जनता से बिजली दर में बढाकर की जा रही है। बिल में हर माह ऊर्जा प्रभार के साथ अनेक गैरजरुरी चार्ज लिए जातें हैं। विगत कुछ माह पूर्व ही सरकार ने कमर्शियल का रेट बढ़ाया था जिसे व्यापारियों ने अपने सामान का रेट बढ़ाकार जनता से ही वसूला जा रहा है।विद्युत कंपनिया छत्तीसगढ़ की जनता की जेब काटने का काम कर रहे हैं और अपने खास को निजी फायदा पहुंचाने का काम कर रहे हैं। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।
जिला अध्यक्ष बलरामपुर संतोष राम तिग्गा जी ने कहा कि अभी हाल ही में 1000 मेगावाट की बिजली का अनुबंध MoU छत्तीसगढ़ प्रदेश ने तेलंगाना से भी किया है I फिर भी, नियामक आयोग द्वारा "घाटे" का हवाला देकर दरों में वृद्धि करना तर्कसंगत नहीं प्रतीत होता , बल्कि भ्रष्टाचार का अंदेशा भी प्रतीत होता है । जिस प्रदेश के नागरिकों को मुफ्त बिजली मिलनी चाहिए उस प्रदेश के नागरिकों को अब सबसे महंगी बिजली मिलनी जा रही I
जिला महासचिव चन्द्रशेखर पोर्ते जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार को बिजली दर वृद्धि के फैसले को वापस लेना चाहिए और प्रदेश के उपभोक्ताओ को 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए जरूरी कदम उठाये, यही छत्तीसगढ के विकास का सार्थक मूल हैं और जो स्मार्ट मीटर मीटर लगाये जा रहें हैं उन मीटरों में बहुत ज्यादा खामी है जिस कारण हर माह बिजली बिल ज्यादा आ रहा है।
महिला विंग जिला अध्यक्ष आशा यादव ने कहा कि राज्य सरकार को तुरंत ही बढ़ी हुई बिजली दर को वापिस लेना चाहिएअसमय बिजली कटौती नहीं करना चाहिए और जो स्मार्ट मीटर लगाये जा रहें हैं उनकी गुणवत्ता को सही चेक कर ही मीटर लगाना चाहिए।
आम आदमी पार्टी की ओर से बिजली दर वृद्धि इसमें कटौती और स्मार्ट मीटर के खिलाफ जिले के बिजली कार्यालय में किए गए घेराव प्रदर्शन में प्रदेश संयुक्त सचिव नीलम ठाकुर जी, बलरामपुर जिला इकाई के जिला अध्यक्ष सन्तोष राम तिग्गा जी, कार्यालयीन जिला महासचिव चन्द्रशेखर पोर्ते जी, अनिल विश्वकर्मा जिला उपाध्यक्ष, तिलक धारी टोप्पो जिला कोषाध्यक्ष, ननकु यादव चांदो ब्लॉक अध्यक्ष ,विकेश टोप्पो चांदो ब्लॉक प्रभारी, आशा यादव महिला विंग जिला अध्यक्ष, और सक्रिय साथी सुग्रीव राम जी, हरिहर ठाकुर जी उपस्थित रहे ।
0 Comments