लोकेशन बालोद
संजय कुमार
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व ने जिला बालोद के भाजपा पदाधिकारियों की घोषणा की है पश्चात प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जिला अध्यक्ष श्री चेमन देशमुख जी के अनुमोदन पश्चात सह कोषाध्यक्ष मनीष झा
कार्यालय मंत्री विनोद जैन
मीडिया प्रभारी कमल पनपलिया सहित अन्य घोषणा किया है
घोषित कार्यकारिणी में जिला स्तर के 19 पदाधिकारी, 52 कार्यकारिणी सदस्य, 65 स्थायी आमंत्रित सदस्य, तथा 13 विशेष आमंत्रित वरिष्ठ सदस्य शामिल किए गए हैं।
घोषित प्रमुख पदाधिकारी निम्नानुसार हैं:
जिला महामंत्री:
श्री राकेश "छोटू" यादव
श्री सौरभ लुनिया
जिला कोषाध्यक्ष:
श्री हरीश कटझरे
जिला उपाध्यक्ष:
श्री टीनेश्वर बघेल
श्री ठाकुर राम चंद्राकर
श्री कौशल साहू
श्रीमती भुनेश्वरी ठाकुर
श्री पवन सोनबरसा
जिला मंत्री:
श्री सुरेन्द्र देशमुख
श्री सोमेश सोरी
श्री प्रेम साहू
श्रीमती चन्द्रलता साहू
श्रीमती पूजा यादव
श्रीमती निशा योगी
जिला प्रवक्ता:
श्री जितेन्द्र साहू
सह-कोषाध्यक्ष:
श्री मनीष झा
कार्यालय मंत्री:
श्री विनोद जैन
मीडिया प्रभारी:
श्री कमल पनपालिया
विशेष आमंत्रित सदस्य:
1. श्री भोजराज नाग
2. श्री प्रीतम साहू
3. श्री वीरेंद्र साह
4. श्रीमती कुमारी बाई
5. श्री यशवंत जैन
6. श्री पवन साहू
7. राकेश यादव
8. श्री कृष्णकांत पवार
9. श्री यज्ञदत्त शर्मा
10. श्री देवलाल ठाकुर
11. श्री लेखराम साहू
12. श्री अभिषेक शुक्ला
13. श्रीमती तारिणी चंद्राकर
यह कार्यकारिणी संगठन को और अधिक मजबूत करने एवं पार्टी की नीति, कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुँचाने में प्रभावशाली भूमिका निभाएगी।
0 Comments