लोकेशन भिलाई
संजय कुमार
स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति का 125वां सप्ताह: पौधारोपण, स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
हरा-भरा और स्वच्छ वातावरण की दिशा में लगातार कार्यरत स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति, छत्तीसगढ़ ने अपने 125वें सप्ताह में पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता जागरूकता के अंतर्गत भिलाई नगर में कई महत्त्वपूर्ण गतिविधियाँ संचालित कीं।
समिति के संरक्षक बिरेंद्र देशमुख एवं संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल के मार्गदर्शन में हुडको तालाब, शनि हनुमान मंदिर (हुडको) और बैकुंठ धाम कैंप में टीम ने गाजर घास उन्मूलन कर उसे निर्धारित स्थान पर डंप किया ताकि वह दोबारा न पनपे। पूर्व में लगाए गए फलदार, औषधीय एवं छायादार पौधों के आसपास निंदाई-गुड़ाई और खरपतवार की सफाई कर उनकी अच्छी बढ़वार हेतु प्रयास किए गए।
इसी क्रम में समिति के दुर्ग जिला अध्यक्ष तोरन लाल देशमुख ने UPHC, बैकुंठधाम में “जागो और जगाओ, पेड़ पौधे लगाओ” संदेश के साथ पीपल के पौधों का रोपण किया एवं उनके संरक्षण की जिम्मेदारी ली।
वहीं, दुर्ग प्रभारी विजय चंद्राकर ने शिवनाथ नदी किनारे लंगर स्थल पर फैले डिस्पोजल, प्लास्टिक, पानी पाउच आदि को एकत्र कर डंप किया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
संस्थापक अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल ने कहा, "हम पौधारोपण वहीं करते हैं, जहां उनकी देखरेख और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। पेड़ को बड़ा करना पौधारोपण से अधिक चुनौतीपूर्ण है।" समिति के सदस्य यह कार्य पूरी प्रतिबद्धता के साथ करते हैं।
इस अभियान में लक्ष्मी साहू, चंद्रकला साहू, हीरालाल, उमेश कुमार, देवव्रत, भानु सिंह साहू, कार्तिक राम चंद्राकर, समेत अनेक सदस्य शामिल हुए और स्वच्छता एवं पर्यावरण के प्रति अपना समर्पण दिखाया।
0 Comments