लोकेशन बालोद
संजय कुमार
शिव मंदिर में तोड़फोड़ करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
ईश्वर को दोषी मानकर की थी मूर्ति खंडित करने की घटना
बालोद जिले के ग्राम ओरमा स्थित शिव मंदिर में तोड़फोड़ की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटले के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर के पर्यवेक्षण तथा एसडीओपी देवांश सिंह राठौर एवं थाना प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा के नेतृत्व में की गई।
🔎 मामले का संक्षिप्त विवरण:
ग्राम ओरमा वार्ड क्रमांक 01 में तालाब के पास ग्रामीणों के सहयोग से स्थापित शिवलिंग एवं नंदी की मूर्ति में तोड़फोड़ की गई थी। प्रार्थी नेमलाल साहू (उम्र 49 वर्ष) ने 24 जुलाई 2025 की सुबह जब मंदिर में क्षति देखी, तब थाना बालोद में रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रकरण पर तत्काल अपराध क्रमांक 301/2025 धारा 298 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
👮♂️ पुलिस की त्वरित कार्रवाई:
पुलिस एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किए गए और ग्रामीणों से चर्चा की गई। सघन विवेचना एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर संदेही नरेंद्र निषाद उर्फ लल्लू (उम्र 38 वर्ष) निवासी शीतला पारा, ग्राम ओरमा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह शराब के नशे में था और अपनी तथा अपनी दो बहनों की शादी न होने के कारण मानसिक रूप से तनाव में था। उसने भगवान को इसका जिम्मेदार मानते हुए शिव मंदिर में तोड़फोड़ की और मूर्तियां तालाब में फेंक दीं। साथ ही, पूर्व विवाद के चलते गांव के मनोज निषाद की चार साइकिलें भी तालाब में फेंक दी।
⚖️ गिरफ्तारी और आगे की कार्यवाही:
आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस पूरे प्रकरण में थाना बालोद पुलिस एवं सायबर सेल बालोद की सतर्कता एवं टीम भावना के चलते त्वरित सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक बालोद ने टीम को उनकी तत्परता एवं कार्यकुशलता के लिए सराहना व्यक्त की है।
0 Comments