लोकेशन बालोद
संजय कुमार
डॉक्टर डे पर बजरंग दल और श्रवण सारथी फाउंडेशन ने किया चिकित्सकों का सम्मान
बालोद। 1 जुलाई 2025 को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर श्रवण सारथी फाउंडेशन एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में जिले के समर्पित डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रतिष्ठित चिकित्सकों को उनके अमूल्य योगदान के लिए शाल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बजरंग दल जिला संयोजक उमेश कुमार सेन, भास्कर साहू, किशन लाल साहू, संजय कुमार रामटेके, सूरज ठाकुर, सोमनाथ नाग सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
उमेश कुमार सेन ने इस दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “डॉक्टर हमारे समाज के वे सच्चे योद्धा हैं, जो सीमाओं पर नहीं, बल्कि जीवन की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाते हैं। कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी हो या कोई भी आपदा, डॉक्टर हमेशा सबसे आगे खड़े नजर आते हैं।”
कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. शिखर गुप्ता ने महान चिकित्सक डॉ. बिधान चंद्र रॉय के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि डॉ. रॉय एक कुशल चिकित्सक, स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक और पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री थे। उनकी स्मृति में 1 जुलाई को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है। उन्हें 1961 में भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था।
भास्कर साहू ने कहा कि “कई बार डॉक्टरों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते समय हमलों का सामना करना पड़ता है, फिर भी वे अपने सेवा भाव में कभी पीछे नहीं हटते। उनके समर्पण और साहस को सम्मान मिलना बेहद जरूरी है।”
इस वर्ष राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस 2025 की थीम "मुखौटे के पीछे: चिकित्सकों को कौन ठीक करता है?" रखी गई है, जो इस बात पर ज़ोर देती है कि डॉक्टरों की मानसिक एवं भावनात्मक भलाई का ध्यान रखा जाना चाहिए।
देवेंद्र साहू, हमार राज पार्टी बालोद जिला अध्यक्ष ने कहा, "प्रत्येक भारतीय को उन डॉक्टरों के प्रयासों की सराहना करनी चाहिए जो महामारी, आपातकालीन परिस्थितियों और संकटों में आम जनता के लिए ढाल बनकर खड़े रहते हैं।"
कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल डॉक्टरों का सम्मान करना था बल्कि समाज को उनके महत्व और योगदान के प्रति जागरूक करना भी था।

0 Comments