Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: जल ही जीवन है, जल है तो कल है स्वच्छ जल, स्वस्थ जीवन की ओर एक कदम

 लोकेशन बालोद 

संजय कुमार 


जल ही जीवन है, जल है तो कल है

स्वच्छ जल, स्वस्थ जीवन की ओर एक कदम



बालोद, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा मानसून के दौरान जल जनित बीमारियों से बचाव हेतु पानी जांच अभियान प्रारंभ


बालोद जिले में मानसून के आगमन के साथ ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, बालोद द्वारा जल जनित बीमारियों से सुरक्षा के लिए विशेष पानी जांच अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।


इसी क्रम में ग्राम रानीतराई पंचायत जुंगेरा में एफ.टी.के. किट (Field Testing Kit) वितरित की गई एवं ग्राम जल बहिनियों को पानी की जांच हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण उन्हें समय-समय पर पीने के पानी की गुणवत्ता जांचने में सक्षम बनाएगा।


लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री सागर वर्मा ने जानकारी दी कि जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में एफ.टी.के. किट उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि ग्रामीण स्वयं भी जल की जांच कर सकें और स्वच्छ जल का सेवन कर सकें।


श्री वर्मा ने यह भी बताया कि पानी जांच के लिए जिले में एनएबीएल प्रमाणित प्रयोगशाला की सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे संदेहास्पद जल स्रोतों की वैज्ञानिक जांच की जा सकती है।


इस पहल से ग्रामीणों में स्वच्छ जल के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और जल जनित रोगों की रोकथाम में सहायता मिलेगी।

8103674307

Post a Comment

0 Comments