Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: अल्ट्राटेक कंपनी के सीमेंट मे फ्लाई एस मिलावट कर बेचने वाले के विरूद्ध अर्जुन्दा पुलिस की कार्यवाही

लोकेशन अर्जुदा 

संजय कुमार 


अल्ट्राटेक कंपनी के सीमेंट मे फ्लाई एस मिलावट कर बेचने वाले के विरूद्ध अर्जुन्दा पुलिस की कार्यवाही


आरोपी के कब्जे से बड़ी मात्रा मे अल्ट्राटेक कंपनी का मिलावटी सिमेंट जप्त


अरोपी विजय चंद्र थाक, कंपनी मेसर्स अल्ट्राटेक सीमेंट लिमि० कंपनी के नाम का मार्का लगाकर बेचता था मिलावटी सीमेंट आरोपी को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया



प्रार्थी विशाल मंडल पिता सत्यनारायण मंडल 01 अनाद बाबू बजार लेन, कलकत्ता, थाना बुरतोल्ला जिला उत्तर कलकत्ता (पश्चिम बंगाल) जो मेसर्स अल्ट्राटेक सीमेंट लिमि० कंपनी के सामनों की देखरेख करना व जांच पड़ताल करने फिल्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत है, ने दिनाक 04.07.2025 को थाना अर्जुन्दा मे सूचना दिया की ग्राम मोहदीपाट थाना अर्जुन्दा में स्थित वैभव ट्रेडर्स के संचालक विजय चन्द्र धाक के द्वारा अपनी फ्लाई एस ब्रिक्स कंपनी गब्दी मे अल्ट्राटेक कंपनी का मार्का लगाकर मिलावटी सिमेंट बनाता तथा बेचता है।


सूचना तस्दिक हेतु तत्काल पुलिस अधीक्षक जिला बालोद श्री योगेश पटेल के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मोनीका ठाकुर व पुलिस अनुविभागीय अधीकारी श्री राजेश बागडे अनुविभाग गुण्डरदेही के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अर्जुदा उप निरीक्षक जोगेन्द्र साहू के नेतृत्व में टीम गठीत किया गया।


गठीत टीम के द्वारा गवाहो एवं प्रार्थी को साथ लेकर ग्राम मोहदीपाट स्थित वैभव ट्रेडर्स में रेड कार्यवाही किया गया, दुकान में 25 बैग अल्ट्राटेक कंपनी का सीमेंट मिला जिसे कंपनी के फिल्ड ऑफिसर विशाल मंडल के द्वारा मिलावटी होना पुष्टि किया गया जिस संबंध मे ट्रेडर्स के संचालक विजय चन्द्र धाक से पुछताछ किया गया जो संतुष्टिप्रद जवाब नहीं दे पाया। विजय चन्द्र धाक को साथ लेकर ग्राम गब्दी स्थित उनके फ्लाई एस ईट बनाने की धाक नामक कंपनी मे रेड कार्यवाही किया गया, जहां पर बड़ी मात्रा में फ्लाई एश, अल्ट्राटेक कंपनी का मार्का इस्तेमाल कर पैकिंग किया गया सीमेंट बैंग, सीमेंट में फ्लाई एश मिलाने का मशीन तथा अल्ट्राटेक कंपनी लिखा हुआ खाली बैग बरामद किया गया। आरोपी विजय चन्द्र धाक पिता खेदुराम धाक उम्र 62 साल साकिन मोंहदीपाठ के विरूद्ध थाना अर्जुन्दा मे अपराध क्रमांक 106/2025 धारा 318(4) बी.एन.एस., 63,65 कापी राइट एक्ट पंजीबद्ध कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।


संपुर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक जोगेन्द्र साहू थाना प्रभारी अर्जुन्दा, प्र०आर० छत्रपाल डहरिया, आर० दमन वर्मा, आर० पंकज तारम, आर० उमेश पाण्डेय, आर० तेजराम साहू, आर० अंकेश्वर श्रीवास की सराहनीय भुमिका रहा।


आरोपीः- विजय चंद धाक पिता स्व० खेदुराम देवांगन उम्र 62 साल साकिन मोहंदीपाठ थाना अर्जुन्दा जिला बालोद छ0ग०।


जप्तीः-


01. अल्ट्राटेक कंपनी का मार्का इस्तेमाल कर पैकिंग किया हुआ 584 बैग मिलावटी सीमेंट


किमती 1,69,330 रूपया।


02. सीमेंट मिलावट करने का प्लास्टिक का टब, पाईप, लोहे का एंगल।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Janjgir:  नवागढ़ फर्जी शिक्षा कर्मी वर्ग दो हुआ बर्खास्त, मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिंगनी का*
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे