लोकेशन बालोद
संजय कुमार
बालोद में अतिक्रमण पर लगातार प्रशासन की सख्ती
झलमला से गंजपारा बस स्टैंड तक चला अभियान, घुमंतू गायों को हटाया गया, नहर-नाली कब्जेदारों पर भी जुर्माना
बालोद। शहर में बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए एक के बाद एक क्षेत्रों में कार्रवाई तेज कर दी है। झलमला से लेकर सुमित माल और गंजपारा बस स्टैंड तक, मुख्य मार्गों पर डिवाइडर, नहर और नालियों पर किए गए कब्जों को चिन्हित कर हटाया गया। प्रशासन ने कब्जेदारों पर जुर्माना भी लगाया और साफ किया कि किसी भी तरह का अवैध अतिक्रमण अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इसी कार्रवाई के तहत गंजपारा बस स्टैंड से सुमित माल तक के नेशनल हाईवे पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। सड़क पर अतिक्रमण के कारण यातायात में रुकावटें और दुर्घटना की संभावनाएं लगातार बनी हुई थीं।
प्रशासन की संयुक्त टीम ने इस सघन अभियान का संचालन किया, जिसका नेतृत्व एसडीएम नूतन कँवर ने किया। उनके साथ नगर पालिका सीएमओ किरण पटेल, थाना प्रभारी शिशुपाल सिंहा, पशु चिकित्सक टी.डी. देवांगन, अतिरिक्त तहसीलदार संध्या नामदेव, नायब तहसीलदार मुकेश गजेंद्र, तहसीलदार आशुतोष शर्मा, नगर पालिका प्रतिनिधि पूर्णानंद आर्य और गौ रक्षा अभियान के जिला प्रमुख अजय यादव जैसे अधिकारी मौजूद रहे।
कार्रवाई के दौरान सड़कों पर बैठी घुमंतू गौमाताओं को हटाया गया और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का कार्य डॉ. रजा और डॉ. अभिषेक मिश्रा की देखरेख में पशु चिकित्सा विभाग और नगर पालिका की टीम ने किया। सड़कों पर पशु छोड़ने वाले गौ मालिकों पर ₹500 जुर्माना लगाया गया है।
प्रशासन ने साथ ही यह भी जानकारी दी कि शहर में नई गति सीमा लागू कर दी गई है, ताकि सड़कों पर चल रहे नागरिकों और बेजुबान पशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
नगरवासियों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत करते हुए इसे बालोद को सुव्यवस्थित, सुरक्षित और स्वच्छ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है।
---
0 Comments