बालोद
गुण्डरदेही
तारीख 11/07/25
अरमरीकला इण्डेन ग्रामीण द्वारा सुरक्षा क्लिनिक का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलोदी में इण्डेन गैस एजेंसी ग्रामीण अरमरीकला द्वारा सुरक्षा क्लिनिक का आयोजन किया गया जिसमें संचालक पी एल नागवंशी तथा ट्रेनर पूनमचंद साहू द्वारा शाला के समस्त शिक्षक स्टॉफ एवं समस्त छात्र छात्राओं को एल पी जी गैस उपयोग करते समय बरतने वाले विभिन्न सुरक्षा उपाय एवं सावधानी के विषय में तथा सिलेंडर के रख रखाव के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई उन्होंने कहा की छोटे छोटे सुरक्षा उपाय एवं सावधानी को अपनाकर दुर्घटना से बच सकते हैँ और हम सुरक्षित रह सके l इस अवसर पर शाला के प्रभारी प्राचार्य रेणुका साहू व्याख्याता नरेन्द्र कुमार साहू कु ज्योति सोनी प्रीति गणवीर प्रीति मंडावी गीता वर्मा प्रज्ञा तिवारी कैलाश कुमार साहू ईश्वरी साहू प्रीति साहू एवं शाला के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे l
रिपोर्टर
विजन टीवी चैनल गुण्डरदेही संवाददाता रूपचंद जैन की रिपोर्ट
0 Comments