जंगल के गड्ढे में फंसे ऊंट को ग्रामीणों की मदद से लव कुश कश्यप के पहल से सुरक्षित निकला गया
कोरबा पाली शशि मोहन
रतनपुर नगर पालिका अध्यक्ष लव कुश कश्यप ने अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए जंगल के गड्ढे में फंसे ऊंट को रेस्क्यू कर उसकी जान बचाई रतनपुर लालपुर फुलवारी पारा जंगल में विचरण कर रहा ऊंट जंगल के गड्ढे में पूरी तरीके से फंस गया था जिसकी जानकारी लालपुर के एक यादव युवक ने नगर पालिका अध्यक्ष लव कुश कश्यप दी,,,,, ऊंट की पूरी तरह फंसने की जानकारी मिलते ही,, तत्काल लव कुश कश्यप ने अपने छोटे भाई बिज्जू कश्यप के साथ कुछ नव युवकों की टीम बनाकर शाम को ही जंगल पहुंच गए, लेकिन ऊंट इतनी बुरी तरीके से फंसा था लाख मशक्कत करने के बाद रात्रि कालीन ऊंट को निकाल पाना संभव ही नहीं हो पाया जिसे फिर लालपुर के ग्रामीणों की मदद से सुबह-सुबह रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित बाहर निकला
0 Comments