लोकेशन बालोद
संजय कुमार
खेलेगा युवा तो जीतेगा भारत का लक्ष्य व उद्देश्यो को लेकर खेल प्रतियोगिता हुई आयोजित।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला बालोद इकाई अर्जुन्दा में खेलो भारत के तहत नेताजी सुभाष चंन्द्र बोस स्कूल में कराया गया खेल प्रतियोगिता जिसमें खो-खो, रस्साखींच,गोली चम्मच, जैसे विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के बहुत से छात्र-छात्राओं ने कक्षानुसार बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और खेल में विजय स्थान प्राप्त किया विभिन्न खेल मे लगभग50 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें से खेल खो खो में प्रथम स्थान कक्षा दसवीं ने प्राप्त किया और द्वितीय स्थान पर कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों का रहा वहीं रस्साखींच में 12वीं के छात्रों ने विजय प्राप्त किया और गोली चम्मच में प्रथम स्थान मनीषा खरे ने और द्वितीय स्थान पर देविका ने विजय प्राप्त किया l
अंत में पुरस्कार वितरण के समय 150 विद्यार्थियों की संख्या के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया जिसके मुख्य अतिथि रहे विनोद साहू जी जो की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सह कर्यवाह है और अध्यक्षता नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्कूल के प्राचार्य योगेश्वर प्रसाद जी की रही व साथ ही साथ राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग मेडलिस्ट खिलाडी़ श्री गोपाल यादव जी(ट्रेनर),भामन सिन्हा
जी,अंजु,रागिनी साहू,व चंन्द्रकांत साहू विशेष अतिथी के रूप में उपस्थित रहे।
व सभी राष्ट्रीय खिलाडि़यो का इस कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद के मंच से सम्मान किया गया l
0 Comments