Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: शराब तस्करी के बड़े जालसाजों पर थाना गैंदाटोला पुलिस की सफल कार्यवाही

थाना गैंदाटोला जिला राजनांदगांव (छ.ग.)

शराब तस्करी के बड़े जालसाजों पर थाना गैंदाटोला पुलिस की सफल कार्यवाही 

सीमा पार राज्य निर्मित शराब की परिवहन को गैंदाटोला पुलिस ने किया जप्त

शातिर आरोपियों के द्वारा दो राज्यों के सीमा से अवैध शराब कर रहे थे पार



 शराब तस्करों के कब्जे से 35 पेटी गोवा मध्यप्रदेश निमिर्त शराब कुल 420 बॉटल (750 ml)  एवं 2 पेटी मेक डावेल्सव नंबर -01 शराब 24 नग बॉटल , कुल मात्रा  333.000 बल्कक लीटर जुमला कीमती 2,42,640/- रूपये एवं एक नग वाहन मारुती सुजुकी एक्सप्रेसों क्रमांक CG04NU8847 कीमती करीबन 2,50,000/- रूपये,  कुल जुमला कीमती 492640/- रूपये जप्त

02 आरोपियों को गिर0 कर भेजा जेल , अन्य आरोपियों की पता तलाश जारी । 

आरोपी - 1. बी0बाला कृष्णा पिता बी0वेंकेटेश , उम्र- 24 साल, पता- सेक्टर 04 गली नंबर 17 थाना भठ्ठि भिलाई , जिला दुर्ग , छ0ग0 2. ई0राहुल पिता ई0 रमेश उम्र- 27 साल, पता- सेक्टमर 4 गली नंबर 25 थाना भठ्ठि भिलाई , जिला दुर्ग , छ0ग0

दिनांक 27.07.2025 को पुलिस अधीक्षक राजनादगांव  मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु0 अधि0 डोंगरगांव , दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी गैंदाटोला निरी0 उमेश बघेल के नेतृत्व मे थाना गैंदाटोला क्षेत्रों मे शराब , जुआ , चोरी के मामलों की गतिविधियों पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है इसी दरम्यान ,लगातार मिल रहें शराब तस्करी के बड़े जालसाजों के द्वारा सीमा पार राज्य मध्यआप्रदेश - महाराष्ट्र  शराब की तस्करी की जा रही है जिसमें नवीन  थाना प्रभारी गैंदाटोला निरी0 उमेश बघेल के द्वारा विशेष रूप से शराब तस्करी पर नजर बनाये थे कि आज दिनांक 27.07.25 को अचानक मुखबीर सूचना मिला कि सीमा पार राज्य् महाराष्ट्र  की ओर से चार पहिया वाहन में अधिक मात्रा में शराब का परिवहन किया जा रहा है कि सूचना पर रवाना होकर पुलिस टीम का नेतृत्व करते हुये ग्राम कुहीकला के गढ डोंगरीपहाड़ी के पास  रोड में नाकाबंदी कर  वाहन  तलाशी लिया जा रहा था कि एक चार पहिया वाहन कार मारुती सूजुकी एक्स प्रेसों क्रमांक CG04-NU-8847 को रोककर चेक किया गया , जिसमें दो व्यक्ति बैठे थे जिन्हे विधिवत कार्यवाही करते हुये वाहन की तलाशी ली गयी जिसमें आरोपियों के कब्जे से 35 पेटी गोवा मध्यप्रदेश निमिर्त शराब कुल 420 बॉटल (750 ml)  एवं 2 पेटी मेक डावेल्सद नंबर -01 शराब 24 नग बॉटल , कुल मात्रा  333.000 बल्क  लीटर जुमला कीमती 2,42,640/- रूपये एवं एक नग वाहन मारुती सुजुकी एक्सप्रेसों क्रमांक CG04NU8847 कीमती करीबन 2,50,000/- रूपये ,  कुल जुमला कीमती 492640/- रूपये को अपराध धारा- 34(2) आबकारी एक्ट के तहत जप्त0 कर आरोपियों को गिर0 कर ज्युडिशियल रिमांड पर पेश किया गया हैं । उक्त रेड कायर्वाही में थाना गैंदाटोला पुलिस टीम निरी0 उमेश बघेल , सउनि मेघनाथ सिन्हाव , प्र0आर0 क्र0 709 मुरारी लाल पटेल,आर0 1213 मोहित साहू , आर0 1990 नरेश प्रधान , आर0 845 टीकाराम ध्रुव , आर0 1507 राकेश साहू , की विशेष भुमिका रही हैं ।

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Janjgir:  नवागढ़ फर्जी शिक्षा कर्मी वर्ग दो हुआ बर्खास्त, मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिंगनी का*
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे