डोंगरगढ़ बेलगांव खनिज माफिया को मुरूम बेचने के बाद तालाब के मेड को बंद करना भूल गए ग्राम पंचायत बेलगांव
किसान हो रहे परेशान
मुरूम निकालने के बाद गाड़ी आने जाने उपयोग रैम्प को बंद नहीं किया गया अब किसानों को इसकी खमियाजा भुगतना पड़ रहा हैं। तालाब के पानी खेत में घुसने के कारण फसल डूब चुकी है क्या इसकी भरपाई पंचायत करेगी बड़ी सवाल
शिकायत के बाद भी मुरूम माफिया पर कार्यवाही नहीं किया अधिकारी माफिया को संरक्षण देते रहे।
गांव में विकास की बड़ी बड़ी बाते करने वाली बेलगांव पंचायत की पोल खोल दी बरसात,आम जनता किसान परेशान ,
नायब तहसीलदार हल्का पटवारी के स्पोर्ट अवैध खनन मुरूम माफियाओं को अब परेशान हो रहे किसान,फसल पानी में डूबा हुआ जिम्मेदार अधिकारियों की वजह से यहां हुआ हैं,मुरूम माफियाओं द्वारा अपने सुविधा के लिए रैंप बनाए लेकिन उसे बंद नहीं किया गया,
मुरूम निकासी तक माफियाओं से मिलकर अपने स्वार्थ तक पंच, उप सरपंच, सरपंच, ने काम करवाए उसके बाद उस रैम को बंद नहीं किया गया,
सूत्रों के माने इस विषय में उप सरपंच के साथ किसान की बहस ,गाली गलौज भी हुआ हैं।
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments