बालोद
गुण्डरदेही
लोकेशन -लिमोरा
तारीख 17/08/25
श्रीकृष्ण जी के उपदेश समाज के लिए कल्याणकारी : पुष्पेंद्र चंद्राकर*
गुंडरदेही क्षेत्र के ग्राम पंचायत लिमोरा में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। ग्राम लिमोरा के कोसरिया यादव समाज एवं ग्रामवासियो के तत्वावधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद के प्रतिनिधि एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर, अध्यक्षता सरपंच तिलेश्वरी बघेल, विशेष अतिथि आसिफ गहलोत जनपद सदस्य, उपसरपंच गजेंद्र चंद्राकर सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने भगवान श्रीकृष्ण जी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि पुष्पेंद्र चंद्राकर ने जन्माष्टमी पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हमारे लिए सदैव एक उत्साह, आनंद, प्रेरणा और उमंग लेकर आता है। भगवान श्रीकृष्ण का जीवन चरित्र, व्यक्तित्व और उनके उपदेश हमें अलौकिक मार्ग दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण का प्रत्येक अवतार मनुष्य को जीवन जीने कि नई सीख देता है। भगवान श्री कृष्ण की प्रेरणा मनुष्य को सफल एवं समृद्धि बनाती है। जब-जब धर्म की हानि हुई भगवान श्री कृष्ण ने विभिन्न अवतारों में धर्म एवं संसार की रक्षा की है। कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। इस दौरान गिरजा शंकर अग्निहोत्री,शिवेंद्र साहू तुन्नालाल चंद्राकर,धनेश राम साहू, चिंताराम चंद्राकर, शत्रुहन साहू,सहित आयोजन समिति व यादव समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
रिपोर्टर
विजन टीवी चैनल गुण्डरदेही संवाददाता रूपचंद जैन की रिपोर्ट
0 Comments