*शोक समाचार*
बेलगहना निवासी श्री नरेंद्र आग्रहरी (गुप्ता), उम्र 62 वर्ष का हृदयाघात से दिनांक 21/08/2025, दिन गुरुवार को निधन हो गया है।
श्री नरेंद्र गुप्ता सेवा निवृत्त शिक्षक श्रीमती गायत्री गुप्ता के पति, अभिषेक गुप्ता (राजा गुप्ता) के पिताजी, अधिवक्ता रवि शंकर गुप्ता एवं दया शंकर गुप्ता जी के जीजा जी थे।
अंतिम यात्रा की सूचना
श्री नरेंद्र आग्रहरी (गुप्ता) की अंतिम यात्रा उनके निज निवास से दिनांक 22/08/2022025 को सुबह 11 बजे आरंभ होकर कृष्ण नगर मुक्ति धाम के लिए प्रस्थान करेगी।

0 Comments